BSE लिमिटेड 20% प्रीमियम पर करेगा बायबैक, 816 रुपए की दर से खरीदेगी शेयर
BSE share buyback: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के बोर्ड ने शेयर बायबैक की मंजूरी दी है. बोर्ड ने 816 रुपए प्रति शेयर के भाव पर बायबैक का ऐलान किया है. 5 जुलाई क्लोजिंग के मुकाबले यह 20 फीसदी प्रीमियम पर है.
BSE share buyback: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी BSE लिमिटेड के बोर्ड ने शेयर बायबैक की मंजूरी दी है. जानकारी के मुताबिक, यह बायबैक टेंडर ऑफर के जरिए किया जाएगा. बायबैक का भाव 816 रुपए प्रित शेयर तय किया गया है. कंपनी 45.9 लाख शेयर बायबैक करेगी जिसकी वैल्यु 375 करोड़ रुपए के करीब होती है. इस समय यह शेयर 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 682 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बायबैक 5 जुलाई क्लोजिंग के मुकाबले 20 फीसदी प्रीमियम पर है.
682 रुपए पर है BSE का शेयर
BSE Ltd का शेयर 682 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 713 रुपए और लो 406 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 9250 करोड़ रुपए के करीब है. इस स्टॉक ने एक हफ्ते में करीब 11 फीसदी, एक महीने में 20 फीसदी, तीन महीने में 51 फीसदी, इस साल अब तक 25 फीसदी, एक साल में 12 फीसदी और तीन साल में 325 फीसदी का बंपर रिटर्न दिया है.
बहुत ज्यादा प्रीमियम नहीं
इस बायबैक को लेकर मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि यह करेंट मार्केट से 18 फीसदी प्रीमियम पर है. यह कोई बड़ा प्रीमियम नहीं है. उन्होंने कहा कि ज्यादा प्रीमियम होने पर शॉर्ट टर्म निवेशकों ज्यादा फायदा होता है. निवेश के लिहाज से खरीदने वाले निवेशकों को इसमें कम फायदा होता है.
कंपनी में कोई प्रमोटर नहीं
इस कंपनी में कोई प्रमोटर है ही नहीं. पब्लिक के पास सबसे ज्यादा 65.88 फीसदी हिस्सा है. अदर्स के पास 25.87 फीसदी, FII के पास 7.6 फीसदी और DII के पास 0.65 फीसदी हिस्सेदारी है. यह डेटा मार्च तिमाही आधारित है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें