Maharatna PSU Stock: बाजार बंद होने से पहले दिग्गज ऑयल मार्केटिंग कंपनी BPCL ने पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 3015 करोड़ रुपए का रहा जो मार्च तिमाही में 4225 करोड़ रुपए का रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 10550 करोड़ का मुनाफा हुआ था. रिजल्ट के बाद शेयर करीब 5 फीसदी टूट गया और 305 रुपए (BPCL Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

BPCL Q1 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BPCL ने शेयर बाजार को जो सूचना भेजी है उसके मुताबिक, तिमाही आधार पर प्रॉफिट 28.6% गिरावट के साथ प्रॉफिट 3015 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 2.6% की गिरावट के साथ 1.13 लाख करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 5650 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 5% रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 7.06 रुपए रही जो मार्च तिमाही में 9.90 रुपए और एक साल पहले समान तिमाही में 24.77 रुपए थी.

रिफाइनिंग मार्जिन में आई गिरावट 

BPCL ने कहा कि जून तिमाही में उसका ऐवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन  7.86 डॉलर प्रति बैरल रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 12.64 डॉलर प्रति बैरल था. ऑपरेटिंग मार्जिन 2.75% रहा जो मार्च तिमाही में 5.28% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 2.35% रहा जो मार्च तिमाही में 3.20% था.