आयुष्मान खुराना की Dream Girl कर रही है शानदार कमाई, 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) अब तक 86.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और आने वाले हफ्ते इसका कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर जाएगा.
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) दूसरे हफ्ते भी दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है. वीकेंड के साथ वीकडेज़ पर भी यह फिल्म अच्छी कमाई कर रही है. ड्रीम गर्ल में आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा (Nushrat Bharucha) की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अब तक यह फिल्म 86.60 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर चुकी है. जल्द ही यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी.
दूसरे हफ्ते में वीकेंड में भी 'ड्रीम गर्ल' के शो हाउस फुल चल रहे हैं. शुक्रवार को आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा की जोड़ी ने 5.30 करो़ड़ रुपये का कलेक्शन किया था और शनिवार को यह 9.10 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह फिल्म अब तक 86.60 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है और आने वाले हफ्ते इसका कलेक्शन 100 करोड़ को पार कर जाएगा.
'ड्रीम गर्ल' आयुष्मान खुराना की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन चुकी है.
खास बात ये है कि Dream Girl का बजट केवल 30 करोड़ रुपये के करीब था. इस हिसाब से फिल्म अब तक तीन गुना कमाई कर सुपरहिट साबित हो चुकी है.
आयुष्मान खुलाना लीक से हटकर फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं. 'ड्रीम गर्ल' से पहले उन्होंने बरेली की बर्फी (2017), शुभ मंगल सावधान (2017), अंधाधुन (2018), आर्टिकल 15 (2019), बधाई हो (2018) जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
गाना हटाया
ड्रीम गर्ल के एक गाने 'धगाला लागली काला' को लेकर काफी विवाद चल रहा है. बताया जा रहा है कि 'धगाला लागली काला' गाना मराठी एक्टर दादा कोंडके की फिल्म का रीमिक्स है. विवाद के बाद इस गाने को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है.