Bonus Alert: इस कंपनी ने किया 1 पर 1 बोनस शेयर का ऐलान, सालभर में 110% दिया रिटर्न
Bonus Alert: कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं की है. कंपनी के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर (CDSL Bonus Share) जारी करने पर विचार कर रही है.
Bonus Alert: सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड के शेयरधारकों के लिए खुशखबरी है. कंपनी के बोर्ड ने 2 जुलाई को अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर (Bonus Share) जारी करने की सिफारिश की है. कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है. कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं की है. कंपनी के इतिहास में यह पहला अवसर है जब कंपनी शेयरधारकों को बोनस शेयर (CDSL Bonus Share) जारी करने पर विचार कर रही है. इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड के भुगतान के लिए रिकॉर्ड डेट (Dividend Record Date) फिक्स किया है.
CDSL Bonus Share: 1 पर 1 मुफ्त शेयर
सीडीएसल के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर की सिफारिश की है. इसका मतलब है कि कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर पर एक मुफ्त शेयर मिलेंगे. बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट अभी फिक्स नहीं किया गया है. कंपनी पहली बार शेयरधारकों को बोनस शेयर देने जा रही है.
ये भी पढ़ें- ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये Stock, 4% से ज्यादा उछला, सालभर में मिला 50% तक रिटर्न
क्या होता है Bonus Share?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनियां अपने फ्री रिजर्व को भुनाने, प्रति शेयर आय (EPS) और पेड-अप कैपिटल बढ़ाने के साथ-साथ रिजर्व को कम करने के लिए बोनस शेयर जारी करती हैं. शेयरधारकों को ये शेयर बिना किसी अतिरिक्त लागत के जारी किए जाते हैं और इसलिए इन्हें फ्री शेयर भी कहा जाता है.
इसके अलावा, कंपनी के बोर्ड ने कंपनी की ऑथोराइज्ड शेयर कैपिटल को 150 करोड़ रुपये (10 रुपये प्रत्येक के 15 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित) से बढ़ाकर 300 करोड़ रुपये (10 रुपये प्रत्येक के 30 करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित) करने को भी मंजूरी दे दी.
CDSL Share History
मंगलवार को शेयर 1.72 फीसदी गिरकर 2,396 के स्तर पर आ गया है. कंपनी का मार्केट कैप 25,038.20 करोड़ रुपये है. स्टॉक का परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने में यह 28 फीसदी, 6 महीने में 32 फीसदी और बीते एक साल में 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
02:58 PM IST