350% डिविडेंड दे रही AC बनाने वाली दिग्गज कंपनी, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट; Q4 में घटा मुनाफा
Bluestar Q4 Results, Dividend: इलेक्ट्रोनिक गुड्स बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टार ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. साथ ही कंपनी के बोर्ड ने 350 फीसदी डिविडेंड का ऐलान किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा घटा है.
Bluestar Q4 Results, Dividend: इलेक्ट्रोनिक्स गुड्स की कंपनी ब्लूस्टार ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने 350 फीसदी फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. ब्लू स्टार लिमिटेड का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 29 फीसदी घटा है. हालांकि, वित्त वर्ष 2024 में नेट प्रॉफिट में बढ़ोत्तरी हुई है. हालांकि, चौथी तिमाही में आय के मोर्चे में ब्लू स्टार के लिए अच्छी खबर आई है. इस दौरान कंपनी का कुल खर्च भी बढ़ा है.
Bluestar Q4 Results, Dividends: सात रुपए प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का किया ऐलान
ब्लू स्टार की रेगुलेटरी फाइलिंग्स के मुताबिक कंपनी के बोर्ड ने दो रुपए प्रति इक्विटी शेयर पर सात रुपए प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी ने 19 जुलाई 2024 डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट तय की है. कंपनी की सालाना जनरल मीटिंग में इसकी घोषणा की जाएगी. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में सालाना आधार पर एकीकृत शुद्ध लाभ 225.29 करोड़ रुपए से घटकर 159.71 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, FY23 के 400.69 करोड़ रुपये की तुलना में FY24 में शुद्ध लाभ 414.31 करोड़ रुपये रहा है.
Bluestar Q4 Results, Dividends: कंपनी की कुल आय में हुई बढ़ोत्तरी, खर्च भी बढ़ा
ब्लू स्टार लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय आलोच्य तिमाही में बढ़कर 3,340.16 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2022-23 की जनवरी-मार्च अवधि में 2,830.48 करोड़ रुपये थी. चौथी तिमाही में कंपनी का कुल खर्च भी बढ़कर 3,126.38 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह 2,485.46 करोड़ रुपये था. 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में परिचालन आय सालाना आधार पर 21.4 प्रतिशत बढ़कर 9,685.36 करोड़ रुपये हो गई.
Bluestar Q4 Results, Dividends: गिरावट के साथ बंद हुआ कंपनी का शेयर, सालभर में दिया 105 फीसदी रिटर्न
TRENDING NOW
सोमवार को ट्रेडिंग सेशन के दौरान ब्लू स्टार का शेयर BSE पर 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 1468.35 रुपए पर बंद हुआ. वहीं, NSE में कंपनी का शेयर 1.35 फीसदी के करेक्शन के साथ 1,476 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,514 रुपए और 52 हफ्ते लो 692.50 रुपए है. ब्लू स्टार के शेयर ने 51.90 फीसदी और एक साल में 105.25 फीसदी का रिटर्न दिया है. ब्लू स्टार का मार्केट कैप 30.35 हजार करोड़ रुपए है.
06:28 PM IST