Brokerage Report Today: HDFC Bank, UPL, L&T, Blue Star सहित ये शेयर कराएंगे कमाई, लेकिन यहां होगा नुकसान
निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं और किसी अच्छे विकल्प की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों पर नजर रखें. ब्रोकरेज हाउस रिसर्च के आधार पर शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं.
ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. (image: pixabay)
ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. (image: pixabay)
Brokerage Houses Favourite Stocks: नए साल पर निवेश को लेकर कनफ्यूज हैं और किसी अच्छे विकल्प की तलाश में हैं तो बेहतर है कि ब्रोकरेज हाउस की पसंद वाले शेयरों पर नजर रखें. ब्रोकरेज हाउस अपनी रिसर्च के आधार पर अपनी पसंद के शेयरों की लिस्ट जारी करते हैं. मजबूत फंडामेंटल वाले शेयरों में उनकी निवेश की सलाह होती है. वहीं कुछ शेयरों जिनके मौजूदा फंडामेंटल कमजोर होते हैं, उनसे दूर रहने की सलाह देते हैं या रेटिंग डाउनग्रेड करते हैं. आज के लिए ब्रोकरेज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट जारी की है. इनमें HDFC Bank, UPL, L&T, ABB INdia, BHEL, Blue Star, Voltas, Bharat Electronics, Cummins India, Siemens और Thermax शामिल हैं. अगर आप भी निवेश के लिए बेहतर विकल्प की तलाश में हैं तो उन शेयरों पर नजर रख सकते हैं, जिनमें निवेश की सलाह है.
ब्रोकरेज हाउस (Brokerage House) किसी भी शेयर में निवेश या बिकवाली की सलाह उसके फंडामेंटल चेक करने के बाद ही देते हैं. उनकी रिसर्च में यह शामिल होता है कि कंपनी में मुनाफा आ रहा है या नहीं. कंपनी पर कर्ज कितना है, बैलेंसशीट कैसी है या आर्डरबुक मजबूत है या नहीं. इसके अलावा वे प्रमोटर्स के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी नर रखते हैं. इन सब वजहों से अगर कंपनी के साथ कोई रिस्क फैक्टर है तो वह भी सामने आ जाता है. वहीं ब्रोकरेज की पसंद बनने से शेयर को लेकर सेंटीमेंट भी बेहतर होते हैं.
💫📉#BrokerageReport
— Zee Business (@ZeeBusiness) January 6, 2022
दिग्गज कंपनियों पर ब्रोकरेज हाउसेज की रिपोर्ट...
जानिए आशीष चतुर्वेदी से...@AnilSinghvi_ | @deepdbhandari | @AshishZBiz
यहां देखिए लाइव अपडेट्स : https://t.co/nFUmOjamL2
डाउनलोड करें Zee Business मोबाइल एप: https://t.co/tBZsvn5jae pic.twitter.com/nqH6tD0FWD
HDFC Bank
HDFC Bank में ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है और शेयर के लिए 2070 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि 2021 में इस शेयर ने अंडरपरफॉर्म किया था, लेकिन 2022 में कमबैक होगा. बैंक की टॉपलाइन ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है.
UPL
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ब्रोकरेज हाउस सीएलएसए ने UPL में खरीदारी की राय दी है. शेयर के लिए 1100 रुपये का टारगेट रखा है जबकि 764 रुपये कल की क्लोजिंग है. ब्रोकरेज का कहन है कि नए लॉन्च से ग्रोथ को सपोर्ट मिलेगा. मार्जिन ग्रोथ और आपरेशनल परफॉर्मेंस बेहतर रहने की उम्मीद है.
कैटिल गुड्स पर जेफरीज
स्टॉक रेटिंग टारगेट
Thermax खरीदारी 2575 रुपये
L&T खरीदारी 2845 रुपये
ABB India खरीदारी 2600 रुपये
Siemens खरीदारी 3080 रुपये
BHEL अंडरपरफॉर्म 34 रुपये
Cummins अंडरपरफॉर्म 700 रुपये
Blue Star खरीदारी 1345 रुपये
Voltas खरीदारी 1550 रुपये
Bharat Electronics खरीदारी 290 रुपये
(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
09:58 AM IST