कनाडा में भारतीय वीजा सस्पेंड होने के बाद BLS इंटरनेशनल का आया बयान, कारोबार पर नहीं होगा कोई असर
BLS International on Canada Visa: कनाडाई नागरिकों को वीजा सर्विस देने वाली कंपनी BLS इंटरनेशनल ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि वीजा निलंबन के कारण कंपनी के बिजनेस पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
BLS International on Canada Visa: भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा अस्थायी रूप से निलंबित कर दी है. कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली प्राइवेट एजेंसी BLS इंटरनेशनल सर्विस ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है कि भारतीय वीजा सेवाओं को ‘‘अगले नोटिस तक निलंबित’’ कर दिया गया है. अब BLS इंटरनेशनल सर्विस ने बयान जारी कर कहा है कि वीजा सेवा बंद होने का ज्यादा असर नहीं पड़ेगा.
BLS International on Canada Visa: सालाना रेवन्यू का केवल दो फीसदी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइल की गई जानकारी में BLS इंटरनेशनल ने बताया है कि 21 सितंबर 2023 को परिचालन संबंधी परेशानी के कारण कनाडा में भारतीय वीजा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक दिया गया है. कंपनी ने बीएसई को बताया कि इस कदम से BLS इंटरनेशनल की वित्तीय सेहत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. BLS इंटरनेशनल के सालाना रेवेन्यू में कनाडा वीजा इश्यू बिजनेस का केवल दो फीसदी हिस्सा है.
Due to operation reasons, with immediate effect i.e. 21 September 2023, Indian visa services in Canada have been suspended till further notice: BLS International pic.twitter.com/OYLKBIpjWn
— ANI (@ANI) September 21, 2023
BLS International on Canada Visa: राजनयिक को किया था निष्कासित
भारत और कनाडा के बीच खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर कूटनीतिक विवाद चल रहा है. जून में निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद यह विवाद पैदा हुआ. भारत ने मंगलवार को इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ कहकर खारिज कर दिया था और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के बदले में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया था.
BLS International on Canada Visa: विदेश मंत्रालय ने जारी की थी एडवाइजरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विदेश मंत्रालय ने कनाडा में रह रहे भारतीय नागरिक और स्टूडेंट्स के लिए एडवाइजरी जारी की है. भारतीय विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'कनाडा में बढ़ती भारत विरोधी गतिविधियों और राजनीतिक रूप से समर्थित घृणा अपराधों और आपराधिक हिंसा को देखते हुए, वहां मौजूद सभी भारतीय नागरिकों और यात्रा पर जाने का विचार करने वालों से अत्यधिक सावधानी बरतने का आग्रह किया जाता है.'
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
अपनी एडवाइजरी में विदेश मंत्रालय ने कहा गया है, “हाल ही में, धमकियों के जरिये विशेष रूप से भारतीय राजनयिकों और भारतीय समुदाय के उन वर्गों को निशाना बनाया गया है जो भारत विरोधी एजेंडे का विरोध करते हैं. इसलिए भारतीय नागरिकों को सलाह दी जाती है कि वे कनाडा के उन क्षेत्रों और संभावित स्थानों की यात्रा करने से बचें जहां ऐसी घटनाएं देखी गई हैं.”
04:13 PM IST