फ्री, फ्री, फ्री, सब्जी के साथ धनिया मिलेगा बिल्कुल मुफ्त! Blinkit ने मान ली 'अंकित की मम्मी' की बात
जोमैटो के किराना डिलिवरी प्लेफॉर्म Blinkit ने अपने प्लेटफॉर्म पर सब्जियों के साथ मुफ्त में धनिया देना शुरू कर दिया है. इसके लिए आप सबको 'अंकित की मम्मी' को थैंक्यू बोलना होगा.
Blinkit free dhaniya: ऑनलाइन एप से आज दूध से लेकर सब्जी-फल तक सबकुछ चंद मिनटों में आपके दरवाजे तक आ जाता है, लेकिन फिर भी देसी मम्मियों को एक बड़ी शिकायत होती है कि एप से सब्जी मंगाने पर आपको फ्री में धनिया नहीं मिलती है. देखने में ये बहुत छोटी सी बात लगती होगी, लेकिन अपने कस्टमर्स को खुश करने के लिए किराना डिलिवरी एप Blinkit अब सब्जी के साथ धनिया बिल्कुल मुफ्त देने वाली है. इसके लिए आप सबको 'अंकित की मम्मी' को थैंक्यू बोलना होगा. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा माजरा.
Blinkit ने मान ली 'अंकित की मम्मी' की बात
दरअसल, अंकित सावंत नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा कि उनकी मां को एक मिनी हार्ट अटैक जैसा आया, जब उन्हें पता चला कि Blinkit पर धनिया खरीदने के लिए उन्हें पैसे देने पड़ेंगे. अंकित ने ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा को टैग करते हुए कहा कि उन्हें एक निश्चित मात्रा में सब्जियों के साथ धनिया मुफ्त में देना चाहिए.
सीईओ ने कर दिया मुफ्त धनिया का एलान
जोमैटो के किराना डिलिवरी प्लेफॉर्म Blinkit ने इसपर तुरंत एक्शन लेते हुए अपने प्लेटफॉर्म पर सब्जियों के साथ मुफ्त में धनिया देना शुरू कर दिया है.
ढींडसा ने X पर पोस्ट किया, "यह लाइव है! कृपया अंकित की मां को धन्यवाद दें. हम अगले कुछ हफ्तों में इस फीचर को बेहतर बनाएंगे."
लोगों ने कर ली मुफ्त मिर्ची की मांग
सोशल मीडिया पर लोग ब्लिंकिट के इस फैसले की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने धनिया के साथ मुफ्त में मिर्ची की भी मांग कर ली है.
एक यूजर ने लिखा, "धनिया के साथ मिर्ची भी डाल देते हैं."
एक अन्य यूजर ने कहा, "अरे! धनिया + हरी मिर्च. सिर्फ धनिया स्वकार्य नहीं है."