कमाई के मामले में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही Bigil, बाहुबली को भी छोड़ सकती है पीछे
बिगिल इस समय बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है. यह साउथ की मूवी है और यह स्पोर्ट्स एक्शन तमिल फिल्म है.
Bigil Box Office Collection: वैसे तो हमारे बॉक्स ऑफिस पर हमेशा से ही बड़े-बड़े सुपरस्टार का कब्जा रहा है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे मे बताने जा रहे हैं जिसने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस फिल्म का नाम बिगिल (Bigil Movie) है और यह बॉक्स ऑफिस पर इस समय धमाकेदार कमाई (Box office collection) कर रही है. इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचा रखा है. इस फिल्म की सफलता बड़े-बड़े फिल्म एक्सपर्ट्स को भी हैरत में डाल रही है. इस मूवी में थलापति विजय (Thalapathy Vijay) ने काफी रोमांचक रोल प्ले किया है.
बिगिल एक स्पोर्ट्स एक्शन मूवी है
बता दें कि बिगिल इस समय बाहुबली 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंच चुकी है. यह साउथ की मूवी है और यह स्पोर्ट्स एक्शन तमिल फिल्म है. इसमें साउथ के जाने-माने सुपर स्टार विजय और नयनतारा हैं. ये सुपस्टार दक्षिण भारत में काफी लोकप्रिय हैं.
इसके अलावा हिंदी फिल्मों का लोकप्रिय चेहरा जैकी (jackie shroff) भी खास भूमिका में दिखाई दिए हैं. विजय (Vijay Thalapathy) ने एक बार फिर फिल्म ‘बिगिल’ से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा दिया है। एक्टर विजय इस फिल्म में डबल रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में विजय का किरदार काफी इंटरेस्टिंग है. इस फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमर हैं. एटली कुमार की यह चौथी फिल्म है.
कमाई के मामले में तोड़ रही रिकॉर्ड
1. इस मूवी ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर अबतक लगभग 210 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
2. इसके अलावा इंटरनेशन मार्केट में मूवी ने लगभग 95 करोड़ का कारोबार किया है. जल्द ही यह मूवी इंटरनेशन बाजार में 100 करोड़ रुपए का भी आंकड़ा पार कर लेगी.
3. बता दें कि फिल्म ने अबतक कुल 305 करोड़ रुपए की वर्ल्ड वाइड कमाई कर ली है.
4. यह मूवी दिवाली पर रिलीज हुई थी और रिलीज होने के बाद महज पांच दिन में इस मूवी ने 200 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर लिया.
ये भी देखें-
मलेशिया में तोड़ा रजनीकांत का रिकॉर्ड
विजय का जादू इस समय लोगों पर सिर चढ़कर बोल रहा है. सभी लोगों को यह मवी काफी पसंद आई है. मलेशिया में रजनीकांत के कबाली बिजनेस को भी बिगिल ने पीछे छोड़ दिया है. हालांकि फिल्म को यूएस के बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा रिस्पॉस देखने को नहीं मिला है.