डीटीएच और टीवी ब्रॉडकास्टिंग के लिए बड़ी खबर है. दूरसंचार विभाग (Department of Telecommunications) ने नेटवर्क ऑपरेशन एंड कंट्रोल सेंटर (NOCC) चार्जेज खत्म कर दिए हैं. अब स्पेस सेगमेंट के इस्तेमाल के लिए चार्ज नहीं लगेगा. नया आदेश 1 अक्टूबर 2022 से लागू होगा. दूरसंचार विभाग ने 29 अक्टूबर 2003 के आदेश को रद्द किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DoT ने पहले नेटवर्क ऑपरेशन एंड कंट्रोल सेंटर (NOCC) शुल्क के रूप में प्रो-राटा आधार पर 36 मेगाहर्ट्ज़ स्पेक्ट्रम के लिए प्रति वर्ष 21 लाख रुपये प्रति ट्रांसपोंडर लगाया था. 

हर हफ्ते 10 हजार 5G टावर लगाएं

टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि दूरसंचार कंपनियों को हर हफ्ते लगाए जा रहे 5G टावरों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 10,000 प्रति हफ्ते करने की जरूरत है. दूरसंचार विभाग (DoT) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए वैष्णव ने कहा कि अब तक 8,000 टावर लगाए जा चुके हैं और सरकार टेलीकॉम को 5G इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है, लेकि5G रोल-आउट को बनाए रखना है.

वैष्णव ने कहा, मेरा टेलीकॉम से अनुरोध है कि अब हम प्रति हफ्ते लगभग 2,500 बेस ट्रांसीवर स्टेशन (BTS) या टावर लगा रहे हैं, यह थोड़ा कम है. हमें हरेक हफ्ते कम से कम 10,000 बीटीएस लगाने की जरूरत है.