दिवाली का त्योहार काफी नजदीक है. लोग जमकर शॉपिंग कर रहे हैं. ऑनलाइन शॉपिंग के अलावा रीटेल दुकानों पर भी बंपर ऑफर दिए जा रहे हैं. कपड़े, बैग, पर्स, बेल्ट और घरों में इस्तेमाल होने वाली चीजों पर ढेरों डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. मुंबई में कई स्टोर फ्लैट 20 प्रतिशत डिस्काउंट ऑफर कर रहे हैं. साथ ही 15000 रुपये तक की शॉपिंग करने पर मर्सिडीज कार जीतने तक का मौका कस्टमर्स को मिल रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई स्थित ओबरॉय मॉल के मैनेजर अनुज अरोड़ा कहते हैं कि फेस्टिवल सीजन में चुनिंदा स्टोर पर आपको ढेर सारे ऑफर मिलेंगे. इसमें 10 प्रतिशत कैशबैक, फ्लैट 20 प्रतिशत डिस्काउंट और लगेज की खरीदारी आदि पर भी ऑफर मिल रहे हैं. वहीं बिग बाजार में भी वाउचर के साथ सोने-चांदी पर दिवाली ऑफर्स दे रहा है. गिफ्ट वाउचर की बात करें तो 3000 रुपये की खरीद पर 300 रुपये के फैशन वाउचर्स मिल रहे हैं. इसी तरह, 4000 रुपये की खरीद पर 600 रुपये के वाउचर्स मौजूद हैं. 7000 रुपये की खरीद पर 1000 रुपये के गिफ्ट वाउचर्स दिए जा रहे हैं.

मुंबई के ओबरॉय मॉल में कस्टमर्स को सोने और चांदी के सिक्के देने वाले धनोत्सव ऑफर की भी शुरुआत हुई है. 10 हजार से 19 हजार रुपये की खरीदारी पर 10 ग्राम चांदी के सिक्के का ऑफर है. 20 हजार से 49999 रुपये तक की खरीदारी पर 30 ग्राम वजन के चांदी के सिक्के का ऑफर है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

वहीं, अगर आप यहां 50 हजार से 1,24,00 रुपये तक की खरीदारी करते हैं तो आपको 1 ग्राम सोने का सिक्का मिलेगा. मुंबई स्थित विवियाना मॉल के सीईओ मनोज के. अग्रवाल के मुताबिक, कई ज्वेलर्स नो मेंकिंग चार्ज का ऑफर दे रहे हैं. किसी में कुछ कैशबैक ऑफर्स हैं. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम के कुछ बंडल पैक किए गए हैं, जैसे टीवी के साथ होम थिएटर फ्री है.