9 अगस्त से शुरू हो रहा है 'महाबचत' का Big Bazaar, 150 शहरों में एक साथ बंपर Sale
बिग बाजार का महाबचत ऑफर 9 से 15 अगस्त तक चलेगा
मुफ्त में आटा, दाल और चावल के प्री-बुकिंग ऑफर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिलने के साथ आखिर सोमवार से बिग बाजार का महाबचत ऑफर सेल शुरू होने जा रहा है. 9 से 15 अगस्त तक चलनेवाले इस महाबचत ऑफर में अलग अलग प्रोडक्ट्स पर बिग बाजार अलग अलग ऑफर लेकर आया है. फिर चाहे राशन में छूट की बात हो या कपड़े और इलेक्ट्रिकल सामानों की, कई श्रेणियों में 30 से लेकर 70% तक डिस्काउंट का ऑफर ग्राहकों के लिए किया जा रहा है.
बिग बाजार की ओर से दी गई जानकारी के मुकाबिक फुड एसेंसियल होम और पर्सनल केयर पर 33 से 50% तक ऑफर मिलेगा. बेडशीट्स पर 60% तक ऑफ, इसमे ड्रीमलाइन स्पेस, बॉम्बे डाइंग, रेमण्ड, ट्रिडेंट जैसी ब्रांडेड कंपनियों के बेड शीट और सेट्स शामिल हैं.
इसी तरह मिक्सर ग्राइंडर पर भी 60%तक ऑफ मिल रहा है. इसमें फ्युचर पे पर 200 रुपए तक कैशबैक ऑफर भी है. एरिस्ट्रोक्रेट और सफारी के तीन सूटकेसों के सेट पर 67% तक छूट मिल सकती है. 18 हजार रुपए तक कीमतवाले ये सूटकेस सेट 5999 रुपए में मिलेगा.
बेकरी, डेयरी और फ्रोजन प्रोडक्ट्स पर भी 50% तक के छूट का ऑफर शामिल है. अंडा, मांस और सी फूड्स पर 30% तक बचत की जा सकती है. अनाज पर 60% और पैकेज्ड फूड पर 50% तक छूट मिलेगी. कपड़ों फैशन एसेसरीज़ पर भी 50%, इलेक्ट्रॉनिक और होम अप्लायंसेस प्रोडक्ट पर भी 60% छूट है. इसी तरह टॉयज़ और गेम्स के साथ लगेज प्रोडक्ट्स पर 70% तक डिस्काउंट मिल सकता है.