रसोई का सामान लेने के लिए किराना की दुकान पर न जाकर अगर आप इसे ऑनलाइन खरीदें तो आपको एक तो घर बैठे सामान मिलेगा साथ ही सामान का बिल भी काफी कम हो जाएगा. ऑनलाइन किराना शॉपिंग करने पर कंपनियां अच्छा डिस्काउंट दे रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑनलाइन किराना सामान (Online Grocery Store) डिलीवरी करने वाली कंपनी बिगबास्केट (Big Basket) की ‘बिग 47 सेल’ बुधवार से शुरू होगी. 

इस सेल के तहत कंपनी के ग्राहकों को 500 से अधिक उत्पादों पर न्यूनतम 47 प्रतिशत छूट मिलेगी. इसमें फल, सब्जियां, जैविक दालें-अनाज, सौंदर्य प्रसाधन और रसोई से जुड़े सामान मिलेंगे.

 

देखें Zee Business LIVE TV

कंपनी की यह सेल बुधवार से शुरू होकर 12 दिन तक चलेगी. बिगबास्केट की योजना इस सेल को हर तिमाही में एक बार पेश करने की है.