किराना कारोबार को मेन ऐप में जोड़ेगी Meesho, एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल सकेंगे इतने करोड़ प्रोडक्ट्स
E-commerce platform: मीशो सुपरस्टोर इस समय ताजे फल, ताजी सब्जियां, किराने का सामान, घरेलू देखभाल और प्रोसेस्ड फूड जैसी कैटेगरी में 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. इस एकीकरण के साथ कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर 36 से अधिक श्रेणियों में 8.7 करोड़ से अधिक उत्पाद मिल सकेंगे.
कंपनी को उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह तक किराना बिजनेस का एकीकरण हो जाएगा. (फोटो: जी बिजनेस)
कंपनी को उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह तक किराना बिजनेस का एकीकरण हो जाएगा. (फोटो: जी बिजनेस)
E-commerce platform Meesho News: सॉफ्टबैंक समर्थित ई-कॉमर्स फर्म मीशो ने मंगलवार को कहा कि कंपनी भारत में एक अरब यूजर्स को एकल खरीदारी मंच पर लाने के लिए अपने किराना कारोबार को मुख्य ऐप से जोड़ेगी. कंपनी को उम्मीद है कि मई के पहले सप्ताह तक किराना बिजनेस का एकीकरण (Integration) पूरा हो जाएगा और इसे फार्मिसो से मीशो सुपरस्टोर के रूप में रीब्रांड कर दिया जाएगा
पायलट प्रोजेक्ट को मिला अच्छा रिस्पॉन्स
मीशो के संस्थापक और सीईओ विदित आत्रे ने कहा कि, ‘‘टियर-2 एरिया से ज्यादा यूजर्स के ऑनलाइन खरीदारी के लिए सहज होने के साथ ऑनलाइन किराना की मांग बढ़ती जा रही है. हम अपने मुख्य ऐप के साथ मीशो सुपरस्टोर को एकीकृत करने के लिए रोमांचित हैं. कर्नाटक में एक पायलट के रूप में हुई शुरुआत को लेकर अब छह राज्यों में सकारात्मक रुझान मिल रहे हैं.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मिल सकेंगे 8.7 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स
मीशो सुपरस्टोर इस समय ताजे फल, ताजी सब्जियां, किराने का सामान, घरेलू देखभाल और प्रोसेस्ड फूड जैसी कैटेगरी में 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स ऑफर करता है. इस एकीकरण के साथ कंपनी के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर 36 से अधिक श्रेणियों में 8.7 करोड़ से अधिक उत्पाद मिल सकेंगे. आत्रे ने कहा कि, यह एकीकरण लाखों मीशो यूजर्स को एक इंटीग्रेटेड खरीदारी अनुभव देगा और कंपनी को तालमेल बैठाने में सुविधा होगी.
05:14 PM IST