Business Model: यूं ही नहीं हर तिमाही बढ़ता जा रहा है मुनाफा, राधाकिशन दमानी का D-Mart इन 10 तरीकों से करता है मोटी कमाई
रिटेल स्टोर डी-मार्ट (D-Mart) का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में 22.39 प्रतिशत बढ़कर 563 करोड़ रुपये रहा है. बता दें कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स डी-मार्ट स्टोर की मालिक है और इसका संचालन करती है. राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) की ये कंपनी देश के कई शहरों में अपने डी-मार्ट स्टोर चलाती है. इस स्टोर की सबसे खास बात ये है कि यहां पर बेहद कम दाम पर सामान मिलता है. इन स्टोर्स में भले ही बहुत ही ज्यादा कम दाम पर सामान मिलता है, लेकिन राधाकिशन दमानी की ये कंपनी हमेशा मुनाफा कमाती है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर उनके स्टोर डी-मार्ट का बिजनेस मॉडल (D-Mart Business Model) क्या है, जिसकी वजह से मुनाफा हो रहा है. एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड के रिटेल स्टोर डी-मार्ट का बिजनेस मॉडल बाकी कंपनियों से काफी अलग है. आइए जानत हैं उन 10 खास बातों के बारे में, जिनके चलते राधाकिशन दमानी के ये स्टोर हर साल मुनाफा कमाते जा रहे हैं.