सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल को एनटीपीसी की अनुषंगी से उत्सर्जन नियंत्रण उपकरणों का 840 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है. कंपनी को यह ठेका नबीनगर पावर जेनरेटिंग कंपनी लि. (एनपीजीसीएल) से मिला है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिहार में फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन की आपूर्ति का ऑर्डर

भेल ने बयान में कहा कि इस आर्डर के तहत उसे बिहार के औरंगाबाद जिले में 3 गुना 660 मेगावॉट की नबीनगर परियोजना के लिए सल्फर आक्साइड के उत्सर्जन पर नियंत्रण की फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (एफजीडी) की आपूर्ति और उसे लगाने का काम शामिल है.

भेल को मिले कुल 37 इकाइयों के ऑर्डर

इस ठेके के साथ भेल अब एनटीपीसी और उसके संयुक्त उद्यमों की 23 इकाइयों के लिए एफजीडी प्रणाली का क्रियान्वयन कर रही है. कुल मिलाकर भेल को अब तक विभिन्न ग्राहकों से 37 इकाइयों के लिये एफजीडी आर्डर का अनुबंध प्राप्त हुआ है.

कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल (BHEL) को मार्च में खत्‍म तिमाही में जबरदस्‍त प्रॉफिट हुआ है. बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का एकल शुद्ध लाभ 49.9 प्रतिशत बढ़कर 683 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आमदनी बढ़ने से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 457.2 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 10297 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 10214 करोड़ रुपये थी. बीते वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का एकल शुद्ध लाभ बढ़कर 1,215.39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 806.60 करोड़ रुपये था.