दूसरे हफ्ते के बॉक्स कलेक्शन के साथ अली अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म भारत ने कमाई के कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. सलमान खान-कटरिना कैफ स्टारर भारत 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. यही नहीं, फिल्म भारत ने कमाई के मामले में टॉप-20 फिल्मों में जगह बना ली है. अभी सलमान-कटरिना की यह फिल्म 199.30 करोड़ कमा चुकी है. खास बात यह है कि टॉप-20 फिल्मों में सलमान खान की 6 फिल्में शामिल हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखिए टॉप-20 खबरों की पूरी लिस्ट

फिल्म कमाई
बाहुबली 2- द कंक्लूजन (हिंदी) 511 करोड़ रुपए
दंगल 387.38 करोड़ रुपए
संजू 342.53 करोड़ रुपए
PK 340.80 करोड़ रुपए
टाइगर जिंदा है 339.25 करोड़ रुपए
बजरंगी भाईजान 321 करोड़ रुपए
पद्मावत 302.15 करोड़ रुपए
सुल्तान 301.50 करोड़ रुपए
धूम-3 284 करोड़ रुपए
कृष- 3 244.92 करोड़ रुपए
उरी-द सर्जिकल स्ट्राइक 244.20 करोड़ रुपए
सिम्बा 240.31 करोड़ रुपए
किक 232 करोड़ रुपए
चेन्नई एक्सप्रेस 227 करोड़ रुपए
प्रेम रतन धन पायो 210 करोड़ रुपए
गोलमाल अगेन 205.70 करोड़ रुपए
हैप्पी न्यू ईयर 205 करोड़ रुपए
3 इंडियट्स 202.50 करोड़ रुपए
भारत 199.30 करोड़ रुपए*
एक था टाइगर 199 करोड़ रुपए

 

टॉप-15 में शामिल हो सकती है भारत

टॉप-20 में सलमान खान की 6 फिल्में शामिल हैं. वहीं, कटरिना कैफ की टॉप-20 में 3 फिल्म शामिल हैं. भारत के निर्देशक अली अब्बास जफर की भी टॉप-20 में 3 फिल्में शामिल हैं. सलमान खान की एक था टाइगर और भारत फिलहाल 200 करोड़ क्लब में शामिल नहीं हो पाई हैं. हालांकि, भारत के इस क्लब में शामिल होने की उम्मीद पूरी है. फिल्म भारत जल्द ही गोलमाल अगेन की कमाई को पीछे छोड़ देगी. साथ ही प्रेम रतन धन पायो की कमाई के आसपास रह सकती है. अगर ऐसा होता है तो सलमान की यह फिल्म टॉप-15 फिल्मों में शामिल हो जाएगी. हालांकि, भारत शाहरुख और दीपिका की चेन्नई एक्सप्रेस से नीचे ही रह सकती है.