दिग्गज निवेशक और टॉप की अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी Birkshire Hathway के मालिक Warren Buffet ने अपना उत्तराधिकारी ढूंढ लिया है. साल 1970 से कंपनी की कमान संभाल रहे और इसे नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाले बफे की जगह कंपनी के नॉन-इंश्योरेंस कारोबार के वाइस चेयरमैन Greg Abel लेंगे. Greg Abel बर्कशायर हैथवे के अगले CEO बनेंगे. बर्कशायर हैथवे के बोर्ड को लगता है कि एबेल बफे की जगह लेने के लिए सही शख्स होंगे. कॉन्गलोमरेट ने अभी 4 मई को अपनी सालाना बैठक की थी, जिसमें वॉरेन बफे ने बताया कि Greg Abel कंपनी के निवेश के साथ स्टॉक पोर्टफोलियो से जुड़े फैसले भी लेंगे.

भारत में निवेश पर क्या बोले?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Berkshire Hathway की इस एनुअल जनरल मीटिंग 'Woodstock for Capitalists' में Warren Buffett, Greg Abel और Ajit Jain ने 5 घंटे तक शेयरहोल्डर्स के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने अपने उत्तराधिकारी, AI, Apple में हिस्सा बिक्री और भारत में निवेश पर बात की. भारत में निवेश पर उन्होंने बोला कि वो भारत पर पॉजिटिव हैं और भारत में ग्रोथ के लिए बहुत सारे अवसर हैं. हालांकि, Berkshire Hathway मुख्य रूप से अमेरिका में निवेश की तलाश में है. 

कंपनी की ग्रोथ पर उन्होंने कहा कि अभी उनका ऑपरेटिंग आय बढ़ाने पर फोकस होगा. साथ ही कंपनी कैश का इस्तेमाल कर बायबैक करेगी. वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के अंत तक $200 अरब कैश होने का अनुमान (करीब ₹16.69 लाख करोड़) है.

Apple में हिस्सा बिक्री

Berkshire Hathaway ने Q1 में Apple में 13% हिस्सा बेचा है. कंपनी ने लगातार दूसरी तिमाही Apple में हिस्सेदारी घटाई है. पहली तिमाही के अंत में Apple कंपनी की सबसे बड़ी होल्डिंग थी और 2024 के अंत तक सबसे बड़ी होल्डिंग बने रहने की उम्मीद है. बफे ने बोला कि कंपनी ने टैक्स कारणों के चलते एपल में अपना हिस्सा घटाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि AI Scamming अगली बड़ी ग्रोथ इंडस्ट्री होगी.