इस सरकारी डिफेंस कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को दी खुशखबरी; किया धमाकेदार डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें डीटेल्स
BEL Dividend: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इससे निवेशकों को जबरदस्त फायदा मिल रहा.
BEL Dividend: शेयर बाजार में नतीजों का सीजन चल रहा है. कंपनियां मार्च तिमाही के नतीजों के साथ-साथ डिविडेंड का भी ऐलान कर रही हैं. इससे निवेशकों को जबरदस्त फायदा मिल रहा. क्योंकि नतीजों के बाद डिविडेंड तो मिल ही रहा है साथ में स्टॉक एक्शन के चलते भी मुनाफा कमाने का मौका मिल रहा है. ऐसी ही एक सरकारी कंपनी डिफेंस सेक्टर की है, जिसने नतीजों के साथ धमाकेदार डिविडेंड को मंजूरी दी है. इस शेयर का नाम भारत इलेक्ट्रॉनिक (BEL) है. इस शेयर ने सालभर की अवधि में करीब 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न भी दिया है.
मिलेगा जबरदस्त डिविडेंड
BEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि FY23 के लिए 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 60 पैसे के फाइनल डिविडेंड को मंजूरी दी है. यानी हर शेयर पर 60 फीसदी के डिविडेंड की मंजूरी मिली है. डिविडेंड पर अंतिम फैसला AGM याना सालाना बैठक में शेयरहोल्डर्स लेंगे. डिविडेंड की रकम AGM के 30 दिन के अंदर निवेशकों के खाते में आ जाएगी. फिलहाल AGM की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है.
अनुमान से बेहतर नतीजे
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक BEL को जनवरी से मार्च की अवधि में 1365.4 करोड़ रुपए का स्टैंडलोन प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1141.8 करोड़ रुपए था. सालाना आधार पर मुनाफा करीब 20 फीसदी बढ़ा है. सरकारी कंपनी ने चौथी तिमाही में अनुमान से बेहतर नतीजे जारी किए हैं. Q4 में BEL की आय 6324.9 करोड़ रुपए के मुकाबले 6456.6 करोड़ रुपए रही. जबकि अनुमान 6496 करोड़ रुपए की थी.
शेयर ने दिया धमाकेदार रिटर्न
चौथी तिमाही में कामकाजी मुनाफा 1824.8 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 1567.8 करोड़ रुपए थी. मार्जिन भी 24.79 फीसदी से बढ़कर 28.26 फीसदी हो गई है. जबकि अनुमान 24.72% का था. BSE पर कंपनी का शेयर 19 मई को 107.05 रुपए के भाव पर बंद हुआ था. शेयर ने बीते एक साल में निवेशकों को करीब 40 फीसदी का पॉजिटिव रिटर्न दिया है.