बनें खुद के बॉस! बिना पैसे लगाए शुरू करें ये काम, होगी बेहतर कमाई
आप अपनी मेहनत के सही सम्मान के लिए तरस रहे हो? अगर आपके पास काम का अच्छा अनुभव है. उसे अपने लिए इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो तो अपना बॉस खुद बन सकते हैं. आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी.
LIC Agent: अगर आप सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे की नौकरी से परेशान हो गए हैं. अपनी मेहनत के सही सम्मान के लिए तरस रहे हो? अगर आपके पास काम का अच्छा अनुभव है. उसे अपने लिए इस्तेमाल करने के लिए तैयार हो, तो अपना बॉस बनो. एलआईसी एजेंट (LIC Agent) बनकर आप खुद का बॉस बन सकते हैं. इसमें काम की कोई फिक्स टाइमिंग नहीं है. आप आपने मुताबिक काम कर सकते हैं. आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी ही आपकी कमाई होगी.
बने LIC एजेंट
देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) 10वीं पास वालों को एलआईसी एजेंट (LIC Agent) बनने का मौका दे रही है. एलआईसी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. LIC ने ट्वीट में कहा, अच्छी कमाई करने और अपने परिवार का समर्थन करने के साथ-साथ अपने बच्चों की सफलतापूर्वक परवरिश करने का एक तरीका है. लचीला समय और शून्य निवेश,आपको यह सब एलआईसी एजेंट के रूप में और भी बहुत कुछ मिलता है. अब बड़ा सोचो! यहां क्लिक करें- https://licindia.in/agent/hi.html
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: ये 4 शेयर कराएंगे तगड़ी कमाई, शेयरखान ने लगाया दांव, मिल सकता है 30% तक रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अभी शुरू करें
एलआईसी एजेंट बनें. भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी आपके साथ है. सीमित बीमा के कारण मार्केट में असीमित संभावनाएं. असीमित कमाई के अवसर लोगों को बीमा द्वारा सुरक्षित करने में सहायता करें.
अपना बॉस खुद बनें
LIC ने कहा, एलआईसी एजेंट बनने का अवसर यहां शुरू होता है. यहां काम का मनचाहा समय, असीमित कमाई, हर पॉलिसी बिक्री पर आकर्षक कमीशन, मुफ्त ट्रेनिंग और सेमीनार, सामाजिक, व्यक्तिगत और व्यावसायिक पहचान मिलेगी. साथ ही आप अपना खुद का बॉस बन सकेंगे.
ये भी पढ़ें- Kotak Bank ने ग्राहकों को दिया तोहफा, अब FD पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा, चेक करें इंटरेस्ट रेट
रिवॉर्ड्स का फायदा
एक एलआईसी एजेंट के तौर पर, आप अच्छा कमा सकते हैं और अच्छे रिवॉर्ड्स पा सकते हैं. सेल्स इंसेंटिव्स के जरिए कमाई होगी. पहला कमीशन, रिन्यूअल कमिशन, बोनस कमीशन, हेरेडिटरी कमीशन, कम्पीटिशन के इनाम से कमाई होगी.
मिलेंगे खास फायदे
एक एलआईसी एजेंट (LIC Agent) को ग्रैच्युटी, टर्म इंश्योरेंस, ग्रुप इंश्योरें, मेडिकल इंश्योरेंस, पेंशन स्कीम, ग्रुप प्राइवेट एक्सीडेंट और विकलांगता स्कीम, नेशनल और इंटरनेशनल कन्वेंशन्स के लिए स्पॉन्सरशिप का फायदा मिलता है.
कितनी हो सकती है कमाई
एक LIC Agent के लिए कोई फिक्स सैलरी नहीं है. आप अनलिमिटेड कमीशन की कमाई और अन्य लाभ पा सकते हैं. अनलिमिटेड कमाई, जो आपके द्वारा लाए गए बिजनेस के सीधे रेश्यो में है. आप खुद अपने बॉस हैं, अपने काम का समय आप निर्धारित करते हैं.
LIC Agent बनने की योग्यता
एलआईसी एजेंट (LIC Agent) बनने के लिए आपका 10वीं पास होना अनिवार्य है. LIC Agent के लिए भारतीय बीमा संथान द्वारा आयोजित परीक्षा आपको पास करनी होगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:12 PM IST