Bank of Maharashtra Q1 Result: इस तिमाही 114% तक बढ़ा मुनाफा, ग्रॉस और नेट NPA में गिरावट
Bank of Maharashtra Q1 Result: कंपनी ने हाल ही में पहली तिमाही के नतीजे पेश किए हैं और पहली तिमाही के मुताबिक कंपनी के मुनाफे में 114 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
Bank of Maharashtra Q1 Result: शेयर बाजार में तिमाही नतीजे पेश करने का सीजन चल रहा है. बाजार में लिस्टेड कंपनियां FY22-23 के Q1 के नतीजे पेश कर रही हैं और इसी दौरान बैंक ऑफ महाराष्ट्र कंपनी ने भी पहली तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. तिमाही नतीजों की माने तो कंपनी को मुनाफे में 114 फीसदी से भी ज्यादा की बंपर बढ़त देखने को मिली है. वहीं बैंक के ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट) में भी गिरावट देखने को मिल रही है.
Bank of Maha: कैसे रहे कंपनी के नतीजे
कंपनी ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे तो पेश किए और नतीजों के मुताबिक कंपनी को इस तिमाही बंपर मुनाफा मिला है. कंपनी के मुनाफे में 114 फीसदी की तेजी देखने को मिली. कंपनी को इस तिमाही 450 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 210 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ग्रॉस और नेट NPA में गिरावट
तिमाही नतीजों की बात करें तो कंपनी के ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए में गिरावट दर्ज की गई है. ग्रॉस NPA 3.94 फीसदी से घटकर 3.74 फीसदी हो गया है. इसके अलावा नेट एनपीए 0.97 फीसदी से घटकर 0.88 फीसदी हो गया है. हालांकि ग्रॉस एनपीए और नेट एनपीए का डाटा तिमाही दर तिमाही के आधार पर बताया गया है.
NII का क्या रहा प्रदर्शन
तिमाही नतीजों के मुताबिक, कंपनी के एनआईआई में बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के NII में 19 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. NII इस तिमाही 1687 करोड़ रुपए रहा, जो कि पिछले साल इसी तिमाही 1406 करोड़ रुपए था.
इसके अलावा तिमाही नतीजों की माने तो कंपनी की अन्य आय 54 फीसदी घटकर 317 करोड़ रुपए (YoY) हो गई है. जबकि एनपीए प्रोविजनिंग 500 करोड़ रुपए से बढ़कर 640 करोड़ रुपए हो गई है. 30 जून तक प्रोविजनिंग कवरेज रेश्यो 95.04 फीसदी रहा.