सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) जून तिमाही में लोन एंड डिपॉजिट ग्रोथ परसेंट के आधार पर टॉप परफॉर्मर रहा है. इसने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा जैसे पीएसयू बैंकों को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में सभी सरकारी बैंकों ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. बैंक ने करीब 25 फीसदी का लोन और डिपॉजिट ग्रोथ दर्ज किया गया है. बीते हफ्ते यह शेयर 37.65 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इसने 38.80 रुपए (Bank of Maharashtra Share Price) का 52 वीक का नया हाई बनाया है.

Bank of Maharashtra का लोन ग्रोथ 25% रहा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने जून तिमाही में 24.98 फीसदी का लोन ग्रोथ दर्ज किया और यह 175676 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट में 24.73 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 244365 करोड़ रुपए रहा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के बाद यूको बैंक का स्थान आता है. यूको बैंक का लोन ग्रोथ 20.70  फीसदी रहा. बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन ग्रोथ 16.80 फीसदी रहा. इसके बाद इंडियन ओवरसीज बैंक का लोन ग्रोथ 16.21 फीसदी रहा. स्टेट बैंक के लोन ग्रोथ में 15.08 फीसदी की तेजी रही और यह पांचवें पायदान पर रहा. हालांकि, SBI का कुल लोन बुक 28.20 लाख करोड़ रुपए का रहा. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के 1.76 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले यह करीब 16 गुना ज्यादा है.

Bank of Maharashtra Q1 Results

जून तिमाही के रिजल्ट की बात करें तो  टोटल बिजनेस में 24.84 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और 420041 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट 24.73 फीसदी उछाल के साथ 244365 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एडवांस 24.98 फीसदी उछाल के साथ 175676 करोड़ रुपए रहा. CASA रेशियो 50.97 फीसदी रहा. ग्रॉस एनपीए घटकर 2.28 फीसदी पर आ गया. नेट NPA घटकर 0.24 फीसदी पर आ गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 55.04 फीसदी उछाल के साथ 1863 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 38.8 फीसदी उछाल के साथ 2340 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.86 फीसदी रहा. नेट प्रॉफिट 95.19 फीसदी उछाल के साथ 882 करोड़ रुपए रहा.

रीटेल-एग्रीकल्चर कैटिगरी में भी BoM टॉप पर

रीटेल-एग्रीकल्चर एंड MSME (RAM कैटिगरी) लोन ग्रोथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र का सबसे ज्यादा 25.44 फीसदी रहा है. RAM कैटिगरी में इसके बाद पंजाब एंड सिंध बैंक का स्थान आता है जिसका ग्रोथ 19.64 फीसदी और उसके बाद 19.41 फीसदी का ग्रोथ पंजाब नेशनल बैंक का रहा.

डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में Bank of Baroda दूसरे स्थान पर

डिपॉजिट ग्रोथ के मामले में 15.50 फीसदी की वृद्धि (10,50,306 करोड़ रुपए) के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे स्थान पर था, जबकि पंजाब नेशनल बैंक ने 13.66 फीसदी की वृद्धि के साथ 12,67,002 करोड़ रुपए दर्ज किए. 

Bank of Maharashtra Share Performance

बीते हफ्ते बैंक ऑफ महाराष्ट्र का शेयर 37.65 रुपए (Bank of Maharashtra Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. शुक्रवार को इसने कारोबार के दौरान 38.80 रुपए का 52 वीक का नया हाई बनाया. बैंक का मार्केट कैप केवल 26600 करोड़ रुपए है. इस बैंक ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 11.2 फीसदी, एक महीने में करीब 19 फीसदी, तीन महीने में 24 फीसदी, इस साल अब तक 23 फीसदी, एक साल में 122 फीसदी और तीन साल में 215 फीसदी का उछाल आया है. 

Bank of Maharashtra Record Price

इस स्टॉक का ऑल टाइम हाई 96.5 रुपए का है. 7 जनवरी 2008 को बैंक ने यह कीर्तिमान हासिल किया था. 13 मार्च 2020 को बैंक ने 7.71 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. ऑल टाइम हाई से यह शेयर अभी भी करीब 60 फीसदी कम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें