Dividend Stock: शेयर बाजार में लिस्ट कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर रही. इस कड़ी में टायर बनाने वाली कंपनी ने फेस्टिव सीजन में निवेशकों के तगड़ा ऐलान किया है. इससे शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर 200 फीसदी तक का प्रॉफिट होगा. दरअसल, कंपनी ने तिमाही नतीजों के साथ अंतरिम डिविडेंड (Dividend News) का भी ऐलान किया है. टायर बनाने वाली कंपनी Balkrishna Industries Q2 में मिलेजुले नतीजे पेश किए हैं. 

होगा 200% तक का प्रॉफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में Balkrishna Industries ने बताया कि 2 रुपए के फेस वैल्यू पर डिविडेंड को मंजूरी मिली है. निवेशकों को प्रति शेयर 4 रुपए का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. यानी 200 फीसदी का तगड़ा डिविडेंड प्रॉफिट (Dividend Profit) होगा. FY24 के लिए कंपनी का यह दूसरा अंतरिम डिविडेंड है. बोर्ड ने डिविडेंड के लिए 31 अक्टूबर को रिकॉर्ड डेट (Dividend Record date) फिक्स किया है.   

Q2 में कंपनी का प्रदर्शन

बाजार को दी जानकारी में Balkrishna Industries ने बताया कि आय 2226  करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 2704  करोड़ रुपए था. यानी कुल आमदानी में करीब 18 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. मुनाफा भी 17 फीसदी गिरावट के साथ 335 करोड़ रुपए हो गया है. सालभर पहले की सितंबर तिमाही में कंपनी को 404 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था. कामकाजी मुनाफे में भी 17% की गिरावट दर्ज की गई है. Q2 में मार्जिन भी अनुमान से कमजोर रही, जोकि 23.3 फीसदी रहा.  

Balkrishna Industries: कैपेक्स की योजना

Q2 में Balkrishna Industries की अन्य आय 107 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की अवधि में यह आंकड़ा 226 करोड़ रुपए का था. माल भाड़े पर कंपनी का खर्च 98 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 383 करोड़ रुपए रहा था. सितंबर तिमाही में कंपनी के लिए हीट वेव्स और एक्सपोर्ट मार्केट में ग्लोबल आर्थिक मंदी की चिंता से दबाव झेलना पड़ा. बता दें कि कंपनी ने FY24 के लिए 900 करोड़ रुपए के कैपेक्स का ऐलान किया है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें