सिर चढ़कर बोल रहा है 'ड्रीम गर्ल' का जादू, दो दिन में कमाए इतने करोड़ रुपये
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म ने दो दिन में 26.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
आयुष्मान खुराना की फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का जादू उनके फैन्स के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस फिल्म ने पहले ही दिन में 10.05 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे दिन फिल्म की कमाई में 63 फीसदी का उछाल देखा गया और 'ड्रीम गर्ल' ने 16.42 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह इस मूवी ने दो दिन में 26.47 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. आयुष्मान खुराना की अब तक आई सभी फिल्मों में ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
'ड्रीम गर्ल' एक रोमांटिक कॉमेडी है. आयुष्मान खुराना के साथ इस फिल्म में नुशरत भरूचा, अन्नू कपूर और विजय राज जैसे सितारे भी हैं. 'ड्रीम गर्ल' में एक ऐसे लड़के की कहानी है जो लड़कियों की तरह बातें करने और उनकी तरह मेकअप करके तैयार होने का हुनर रखता है. महज 30 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'ड्रीम गर्ल' लगातार दर्शकों की भीड़ खींच रही है.
फिल्म में आयुष्मान खुराना (करम) एक कॉल सेंटर में काम करने वाला लड़का है, जो लोगों से पूजा नाम की लड़की बनकर बात करता है. करम नाटकों में महिला पात्र जैसे सीता, राधा और द्रोपदी की भूमिका भी अदा करता है. कॉल सेंटर में वह पूजा बनकर अपने क्लाइंट्स से बात करता है. उसकी बातें इतनी रसीली होती हैं कि कुछ क्लाइंट्स उससे प्यार करने लगते हैं. 'ड्रीम गर्ल' देखते हुए आप अपनी हंसी नहीं रोक पाओगे.
'ड्रीम गर्ल' से पहले आयुष्मान खुराना 'बरेली की बर्फी (2017)', 'शुभ मंगल सावधान (2017)', 'अंधाधुन (2018)', 'बधाई हो (2018)' और 'आर्टिकल 15 (2019)' जैसी लीक से हटकर फिल्में दे चुके हैं.