वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में एक्सिस (Axis) बैंक ने 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,189 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समीक्षाधीन अवधि में बैंक की ब्याज आय में 21 फीसदी की तेजी आई, जोकि 5,706 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2017-18 की समान तिमाही में यह 4,730 करोड़ रुपये थी. 

इसके अलावा बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में 3,012 करोड़ रुपये स्लीपेज रहा, जोकि एक तिमाही पहले 3,746 करोड़ रुपये थी और पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 16,536 करोड़ रुपये थी. समूचे वित्त वर्ष 2018-19 में बैक का मुनाफा बढ़कर 4,677 करोड़ रुपये हो गया, जो कि पिछले वित्त वर्ष में 276 करोड़ रुपये था.

इससे पहले चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 131 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया गया था. बैंक के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में उसका मुनाफा वित्त वर्ष 2017-18 के 726 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 1,681 करोड़ रुपये हो गया. 

बैंक ने बताया कि उसकी ब्याज आय में वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 18 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, जोकि 5,604 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले वित्त वर्ष की 31 दिसंबर, 2017 को समाप्त तिमाही में यह 4,732 करोड़ रुपये थी.