आपके पास है Avanti Feeds का शेयर? कंपनी ने बताया बिजनेस प्लान, बाजार खुलते ही शेयर में दिखेगा एक्शन
Avanti Feeds shares: नई रणनीति के तहत कंपनी वैल्यू एडेड एक्सपोर्ट, नए बाजार और खाने के लिए तैयार झींगा उत्पाद (Shrimp Products) पर जोर देगी.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Avanti Feeds shares: झींगा फीड (Shrimp Feed), प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट सेक्टर में अग्रणी अवंती फीड्स लिमिटेड ग्रुप (Avanti Feeds Ltd Group) ने कहा कि वह इंडस्ट्री में आने वाली प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने और मार्जिन बनाए रखने के लिए बहुआयामी रणनीति पर काम कर रहा है.
इस रणनीति के तहत कंपनी वैल्यू एडेड एक्सपोर्ट, नए बाजार और खाने के लिए तैयार झींगा उत्पाद (Shrimp Products) पर जोर देगी. साथ ही थाईलैंड की एक कंपनी के साथ संयुक्त उपक्रम शुरू किया जा रहा है, जो पशु-आहार से संबंधित है. कंपनी घरेलू बाजार में कम कीमत पर कच्चे माल की उपलब्धता के लिए सरकार से भी सहयोग की अपेक्षा कर रही है.
ये भी पढ़ें- मछलियां कराएंगी तगड़ी कमाई, सब्सिडी लेकर शुरू करें मछली पालन
बिजनेस का माहौल ठीक नहीं
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) और चीफ फाइनेंस ऑफिस (CFO) सी रामचंद्र राव ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान पीटीआई-भाषा को बताया, हमारे उद्योग में फीड्स और श्रिंप प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट दोनों में प्रतिकूल परिस्थितियां हैं. हम इस पर काबू पाने के लिए कई रणनीति अपना रहे हैं.
थाईलैंड की कंपनी से करार
पशु आहार उद्यम के बारे में राव ने कहा कि कंपनी ने थाईलैंड की ब्लूफेलो कंपनी लिमिटेड (Bluefalo Company Limited) के साथ एक तकनीकी जानकारी समझौता किया है. उन्होंने कहा, ‘वे हिस्सेदारी भी लेंगे, लेकिन परियोजना की विस्तृत जानकारी, जैसे परियोजना लागत, स्थल और हिस्सेदारी पर अभी भी बात चल रही है. हमारे पास कम से कम 51% हिस्सेदारी होगी, क्योंकि संयुक्त उद्यम एक सहायक कंपनी होगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: इस युवा किसान ने किया कमाल, 70 हजार को बना दिया ₹20 लाख, जानिए सफलता की कहानी
राव ने कहा कि कंपनी अमेरिका और यूरोप के पारंपरिक बाजारों में कम मांग के कारण चीन और जापान जैसे नए बाजारों में संभावनाएं तलाश रही है. उन्होंने बताया, 'अमेरिका और यूरोपीय बाजारों में आर्थिक संकट के कारण झींगा निर्यात से औसतन प्राप्ति लगभग 10-15% कम है. साल की दूसरी छमाही में हमें निर्यात मांग में 15-20% की गिरावट की उम्मीद है. उन्होंने कहा, कम कीमतें भी उत्पादन को हतोत्साहित कर रही हैं, इसलिए लागत प्रभावी कच्चा माल उद्योग की स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण है.
6 महीने में 20% रिटर्न
अवंती फीड्स के शेयर ने निवेशकों को अच्छी कमाई कराई है. 6 महीने में अवंती फीड्स का शेयर (Avanti Feeds Share Price) 20% से ज्यादा बढ़ा है. साल 2023 में स्टॉक ने 13% तक रिटर्न दिया है. एक महीने में शेयर का रिटर्न 10% रहा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
(भाषा इनपुट के साथ)
08:27 PM IST