Asian Paints Q4 Results: देश की दिग्गज पेंट्स कंपनी एशियन पेंट्स ने चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जनवरी से मार्च की अवधि में 1,230 करोड़ रुपए का कंसो प्रॉफिट हुआ है, जोकि सालभर पहले की समान अवधि में 966 करोड़ रुपए था. इस दौरान वॉल्युम ग्रोथ भी डबल डिजिट रही. कंपनी ने दमदार नतीजों के साथ-साथ बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके तहत प्रति शेयर निवेशकों को 2125% का डिविडेंड मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेशकों को मिलेगा धमाकेदार रिटर्न

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में कंपनी की आय 8787.3 करोड़ रुपए रही, जोकि सालभर पहले की समान तिमाही में 7892.7 करोड़ रुपए रही थी.  इसके अलावा कामकाजी मुनाफा भी 1443 करोड़ रुपए से बढ़कर 1861 करोड़ रुपए हो गया है. बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने डिविडेंड को भी मंजूरी दी है. इसके तहत निवेशकों को 21.25 रुपए प्रति शेयर के डिविडेंड को मंजूरी मिली. 

शेयर पर खरीदारी की राय

नतीजों के बाद एशियन पेंट्स के शेयर पर घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 3221 रुपए का टारगेट है. साथ ही 3048 रुपए का स्टॉप लॉस है. बता दें कि BSE पर शेयर आधे फीसदी की मजबूती के साथ 3055.15 रुपए के भाव पर ट्रेड कर रहा है.

कंपनी का जबरदस्त प्रदर्शन 

एशियन पेंट्स के MD और CEO अमित सिंगले ने कहा कि मार्च तिमाही में डेकोरेटिव और नॉन-ऑटोमोटिव इंडस्ट्रियल बिजनेस में डबल डिजिट ग्रोथ वॉल्युम और वैल्यू ग्रोथ देखने को मिली है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)