Asian Paints Q3 Results: दिसंबर तिमाही में पेंट कंपनी को ₹1070 करोड़ का प्रॉफिट, जानिए निवेशकों के लिए क्या है खास
Asian Paints Q3 Results: एक्सचेंज फाइलिंग में एशियन पेंट्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कामकाजी मुनाफा 1611 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 1543 करोड़ रुपए था. इसी तरह मार्जिन में इजाफा हुआ है. यह 18.6% रहा, जबकि सालभर पहले 18% था.
Asian Paints Q3 Results: दिग्गज घरेलू पेंट कंपनी Asian Paints ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 1070 करोड़ रुपए का कंसो मुनाफा हुआ है. सालभर पहले की समान तिमाही में यह आंकड़ा 1031 करोड़ रुपए था. कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 8527 करोड़ रुपए से बढ़कर 8640 करोड़ रुपए रहा है.
Q3 वॉल्युम ग्रोथ सपाट
एक्सचेंज फाइलिंग में एशियन पेंट्स ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका कामकाजी मुनाफा 1611 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 1543 करोड़ रुपए था. इसी तरह मार्जिन में इजाफा हुआ है. यह 18.6% रहा, जबकि सालभर पहले 18% था. हालांकि Q3 में वॉल्युम ग्रोथ सपाट रही.
कैसी रही दिसंबर तिमाही?
Asian Paints के CEO और MD अमित सिंग्ले ने कहा कि पिछले साल के सबसे ऊंची कीमतों के बेस प्राइस पर घरेलू डेकोरेटिव बिजनेस में सपाट वॉल्युम दर्ज की गई. साथ ही वैल्यू सेल्स डिलीवरी में भी सुस्ती देखने को मिली. उन्होंने कहा कि मानसून के आगे बढ़ने से फेस्टिव सीजन (festive season) में भी रिटेलिंग पर असर पड़ा. लेकिन दिसंबर में डेकोरेटिव बिजनेस के लिए डबल डिजिट ग्रोथ देखने को मिली.
इंटरनेशनल मार्केट में मिलाजुला कारोबार
TRENDING NOW
Pharma सेक्टर के स्मॉलकैप स्टॉक में तुरंत कर लें खरीदारी; मिलेगा मोटा रिटर्न! एक्सपर्ट ने दिया ये टारगेट
कमजोर बाजार में खरीद लें जीरो डेट कंपनी वाला स्टॉक! करेक्शन के बाद बन सकता है पैसा, छुएगा ₹930 का लेवल
Stock Market Closed on 15th November: BSE, NSE पर शुक्रवार को नहीं होगी ट्रेडिंग, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट
Miniratna Defence PSU के कमजोर Q2 नतीजे, मुनाफे में आई 17% गिरावट, गिरते बाजार में शेयर में दिखी तेजी
ऑटो OE और जनरल इंडस्ट्रीज सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते इंडस्ट्रियल बिजनेस ने अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, इंटरनेशनल कारोबार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला. क्योंकि मिडिल ईस्ट और अफ्रीकी देशों में दमदार ग्रोथ रही, लेकिन श्रीलंका और बांग्लादेश में मैक्रो-इकोनॉमिक हालातों के चलते कारोबार पर निगेटिव असर पड़ा. Q3 (Asian Paints Q3 Results) में इंटरनेशनल बिजनेस सेल्स 2.1% बढ़कर 778.82 करोड़ रुपए रहा, जोकि सालभर पहले 762.43 करोड़ रुपए रहा था.
नए सेगमेंट में कंपनी की एंट्री
एक्सचेंज फाइलिंग में कंपनी (Asian Paints Q3 Results) ने बताया कि उसका होम डिकोर मार्केट में विस्तार जारी है. जबकि इस तिमाही में बाथ और किचन में धीमा देखने को मिला.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:13 PM IST