Ashok Leyland Share Price: हिंदुजा ग्रुप (Hinduja Group) की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल आर्म स्विच मोबिलिटी के लिए बाहरी निवेश पाने की इच्छुक है. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर शेनु अग्रवाल ने कहा कि इसके लिए ‘सही रणनीतिक साझेदार’ का इंतजार है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि जब तक कोई ऐसा सहयोगी नहीं मिल जाता, तब तक कंपनी अपने दम पर निवेश करने से नहीं कतराएगी. उन्होंने विश्लेषकों से कहा कि स्विच इंडिया के आगे चलकर कम-से-कम परिचालन स्तर पर नकदी तटस्थ या नकदी सकारात्मक रहने की संभावना है. अग्रवाल ने कहा, हम बाहरी निवेश पाने के लिए भी बहुत उत्सुक हैं, लेकिन हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि हमारे साथ सही रणनीतिक साझेदार हो. इसलिए अभी हमारा ध्यान स्विच इन के उत्पादों को विकसित करने पर है.

ये भी पढ़ें- एक साल में 3-4 बार कमाई कराएगी ये खेती, ऐसे करें शुरुआत

अग्रवाल ने कहा, जब भी हमें किसी बाहरी निवेशक से अच्छा प्रस्ताव मिलेगा, हम निश्चित रूप से उस पर गौर करेंगे. उन्होंने कहा कि अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने ऑप्टारे में 1,200 करोड़ रुपये के इक्विटी निवेश को मंजूरी दी है। यह स्विच यूके और स्विच इंडिया की होल्डिंग कंपनी है. उन्होंने कहा कि इस इक्विटी को अगले तीन से छह महीनों में एक या अधिक किस्तों में शामिल किया जाएगा.

एक साल में 20% से ज्यादा रिटर्न

अशोक लेलैंड (Ashok Leyland Share Price) का शेयर निवेशकों को मोटा रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर का रिटर्न 21 फीसदी रहा. 6 महीने में इसमें 14 फीसदी का उछाल आया है. इस साल में 17 फीसदी की तेजी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें- Upcoming IPOs: 5 कंपनियां अगले हफ्ते आईपीओ से ₹7300 करोड़ जुटाने की तैयारी में, जानिए पूरी डीटेल