Ashok Leyland Partners CSB Bank: देश में कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली कंपनी अशोक लेलैंड ने सीएसबी बैंक के साथ हाथ मिलाया है. अशोक लेलैंड ने ग्राहकों को एक और सुविधा देने के लिए एक नई पहल की है. कंपनी ने सीएसबी बैंक (CSB Bank) के साथ मिलकर व्हीकल फाइनेंसिंग सॉल्यूशन्स की सुविधा देने का ऐलान किया है. अब अगर आपको अशोक लेलैंड के कमर्शियल व्हीकल खरीदने हैं तो आप सीएसबी बैंक के जरिए व्हीकल को फाइनेंस करके आसान सी किस्तों के साथ खरीद सकते हैं. दोनों ही कंपनियों ने मिलकर MoU यानि मेमोरेंडम ऑफ अंडरटेकिंग को साइन कर दिया है. 

आसान किस्तों पर फाइनेंस होगा व्हीकल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अशोक लेलैंड ने एक बयान जारी कर बताया कि इन दोनों कंपनियों ने  अशोक लेलैंड MoU पर हस्ताक्षर किया है और इस पहल से अशोक लेलैंड के कस्टमर को नया व्हीकल खरीदने में आसानी होगी और फाइनेंस करने के लिए आसान किस्तों का सहारा मिल जाएगा. 

कस्टमर को मिलेगा सपोर्ट

अशोक लेलैंड के सीएफओ और डायरेक्टर गोपाल महादेवन ने कहा कि सीएसबी बैंक और अशोक लेलैंड के बीच पार्टनरशिप से प्रोडक्ट को फाइनेंस कराना आसान होगा, जिससे ग्राहकों का एक्सपीरियंस सुधरेगा. उन्होंने आगे कहा कि डीलरशिप के विस्तृत नेटवर्क के जरिए, हम कमर्शियल व्हीकल कस्टमर की वाइड रेंज को बेस्ट फाइनेंशियल सॉल्यूशन्स देने की सुविधा दे पाएंगे. 

इसके अलावा सीएसबी बैंक ग्रुप के रिटेल बैंकिंग के हेड नरेंद्र दीक्षित ने कहा कि इस पार्टनरशिप से बैंक के पोर्टफोलियो को बढ़ाने में मदद मिलेगी. उन्होंने आगे कहा कि इस पार्टनरशिप के जरिए वो कंज्यूमर सेगमेंट्स पर भी फोकस कर पाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें