सुस्त बाजार में ऑर्डर के दम पर दौड़ा ये दिग्गज Auto Stock, निवेशक बनाकर रखें नजर
Ashok Leyland देश की दिग्गज कमर्शियल व्हीकल कंपनी है. कंपनी को कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट से 1225 बस का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर को अप्रैल 2024 तक पूरा भी करना है. सुस्त बाजार में भी स्टॉक चमका.
Ashok Leyland Share Price: बाजार बंद होने से पहले दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी अशोक लेलैंड को कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट से बड़ा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर के दम पर शेयर में तेजी है. शेयर बाजार इस समय गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. Nifty 21500 के नीचे फिसल गया है. बाजार में सुस्ती है लेकिन यह स्टॉक दम दिखा रहा है. यह स्टॉक 1.3 फीसदी की तेजी के साथ 174 रुपए पर बंद हुआ. हिंदुजा ग्रुप की यह कंपनी देश की लीडिंग कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर है.
कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट की प्रेफर्ड ऑटो कंपनी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, अशोक लेलैंड को कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट से 1225 बस बनाने का ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यु 522 करोड़ रुपए है. अप्रैल 2024 तक इस ऑर्डर को कंपनी को पूरा करना है. कंपनी को विकिंग बस का ऑर्डर मिला है. कर्नाटक स्टेट ट्रांसपोर्ट के लिए यह प्रेफर्ड ऑटो कंपनी है. इसका फ्लीट 11680 बसों का है.
Ashok Leyland Share Price History
साल 2023 इस ऑटो कंपनी के लिए काफी अच्छा रहा. पूरे कैलेंडर ईयर में कंपनी ने रिकॉर्ड 198113 यूनिट वाहन बेचे. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 191.50 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 52 वीक का लो 133 रुपए है. एक महीने और तीन महीने में इस स्टॉक ने 1-2 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. इस समय स्टॉक्स में ज्यादा एक्शन नहीं है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)