Apple Mumbai BKC Store: एप्पल भारत में अपना पहला फिजिकल स्टोर खोलने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी अपना पहला Apple BKC स्टोर कस्टमर्स के लिए 18 अप्रैल यानी की सुबह 11 बजे मुंबई में ओपन करेगी. पहले स्टोर की ओपनिंग के लिए Apple के CEO Tim Cook भी इंडिया आए हैं. इस आयोजन में शामिल होने के लिए वो काफी ज्याजा एक्साइटेड हैं. उन्होंने मुंबई BKC स्टोर के स्टाफ के साथ ट्विटर पर एक फोटो भी शेयर की है. आइए जानते हैं इस स्टोर की क्या खासियत है. 

इंडिया में आए Apple के सीईओ टिम कुक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tim Cook ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मुंबई BKC एप्पल स्टोर के स्टाफ के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. इस पोस्ट में फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “हेलो मुबंई! हम कल नए एप्पल BKC में अपने कस्टमर्स का वेलकम करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते.”

स्टोर की क्या है खासियत?

Apple ने एक मीडिया-ओनली इवेंट में खुलासा किया गया कि मुंबई में BKC स्टोर में उसके 100 कर्मचारी हैं, जो 20 अलग-अलग भाषाएं बोल सकते हैं. कंपनी ने यह भी खुलासा किया कि उसके कर्मचारियों में 50% महिलाएं हैं. इसके अलावा, Apple BKC स्टोर लॉन्च के समय कार्बन न्यूट्रल है क्योंकि यह पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलता है.

इंडिया में कंपनी को हुए 25 साल पूरे

Apple BKC स्टोर में कुक की मौजूदगी ये साबित कर रही है कि कंपनी के लिए इंडिया कितना ज्यादा मायना रखता है. Apple को इस हफ्ते इंडिया में पूरे 25 साल होने जा रहे हैं. कुक ने कहा कि भारत में इतनी सुंदर संस्कृति और अविश्वसनीय ऊर्जा है और वे अपने लंबे समय से चले आ रहे इतिहास को बनाने के लिए उत्साहित हैं.

दिल्ली के साकेत में ओपन होगा दूसरा स्टोर

Apple सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल साकेत, नई दिल्ली में अपना दूसरा रीटेल स्टोर भी ओपन कर रहा है. दूसरा स्टोर 20 अप्रैल से ग्राहकों के लिए खुलेगा. अभी यह कन्फर्म नहीं है कि कुक 20 अप्रैल को नई दिल्ली स्टोर के उद्घाटन के अवसर पर होंगे या नहीं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें