सुबह-सुबह महंगाई में उबाल! Amul ने चुपके से महंगा किया दूध, 2 रुपए प्रति लीटर बढ़ाए दाम
Amul Price Hike:आम आदमी पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. अमूल ने दूध के दामों में एक बार फिर बढ़ोतरी की है. इससे पहले भी अमूल ने अगस्त में दूध के दाम बढ़ाए थे.
Amul Price Hike: फेस्टिव सीजन में अमूल डेयरी (Amul Dairy) ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. कंपनी ने दूध के दाम अचानक से 2 रुपए बढ़ा दिए हैं. अब फुल क्रीम अमूल दूध के एक लीटर के पैक पर 61 रुपए की जगह 63 रुपए कीमत लिखी है. सुबह-सुबह दूध का पैकेट खरीदने पर अमूल के ग्राहकों को इसकी बढ़ी हुई कीमत की जानकारी हुई. अमूल की बढ़ती कीमतों को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में दूध बेचने वाली अन्य कंपनियां भी दूध के दामों में इजाफा कर सकती हैं.
महंगे चारे का दूध की कीमतों पर असर
शुक्रवार को आए थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर अगर गौर किया जए तो ये साफ पता चलता है कि चारे की महंगाई दर अभी भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब बनी हुई है. इससे किसानों को अपने पशु को पालना मुश्किल हो रहा है. और उनकी कमाई का पहले से कहीं ज्यादा हिस्सा पशुओं के खर्च हो रहा है. इससे दूध उत्पादन का लागत भी लगातार बढ़ रही है. हालांकि इस मामले में अमूल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर आरएस सोढ़ी ने का कहना है कि फैट की बढ़ती कीमतों की वजह से देश के कुछ हिस्सों में अमूल गोल्ड और भैंस के दूध की कीमतों को दो रुपए प्रति लीटर के हिसाब से बढ़ाया गया है. गुजरात में दूध के रेट में कोई बदलाव नहीं आया है.
अगस्त में भी बढ़ चुके हैं दाम
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
बता दें कि इससे पहले अगस्त के महीने में भी अमूल दूध के दाम बढ़ चुके हैं. उस समय कंपनी ने बढ़ती लागत का हवाला देकर दूध के रेट बढ़ाए थे. वहीं अगस्त से पहले इसी साल मार्च में भी अमूल की तरफ से दूध की कीमतें बढ़ाई जा चुकी हैं. तब भी दूध दो रुपये लीटर महंगा हुआ था. इस तरह देखा जाए तो साल 2022 में मार्च से लेकर अक्टूबर तक अमूल की ओर से प्रति लीटर दूध की कीमत को 6 रुपए तक बढ़ाया जा चुका है.
11:09 AM IST