Amazon को लगा तगड़ा झटका! 1 ट्रिलियन डॉलर मार्केट वैल्यू गंवाने वाली पहली कंपनी बनी; 48% कमजोर हुआ स्टॉक
Amazon के मार्केट वैल्यू को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है. महंगाई, सख्त मॉनेटरी पॉलिसी और खराब अर्निंग के चलते एमेजॉन के वैल्यू में इतनी तगड़ी गिरावट आई है.
ई कॉमर्स कंपनी Amazon के मार्केट वैल्यू को तगड़ा झटका लगा है. कंपनी मार्केट वैल्यू में 1 ट्रिलियन डॉलर गंवाने वाली दुनिया की पहली पब्लिक कंपनी बन गई है. Bloomberg की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महंगाई, सख्त मॉनेटरी पॉलिसी और खराब अर्निंग के चलते एमेजॉन के वैल्यू में इतनी तगड़ी गिरावट आई है. 1 ट्रिलियन गिरावट का मतलब गूगल की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc. के मूल्य के बराबर वैल्यू खोना है. अभी अल्फाबेट की वैल्यू 1.13 ट्रिलियन के बराबर है. 9 नवंबर को कंपनी के शेयरों में 4.3 फीसदी की गिरावट आई थी, जिसके बाद कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन गिरकर 879 बिलियन पर आ गया. जुलाई, 2021 में कंपनी की वैल्यू 1.88 ट्रिलियन डॉलर पर थी.
स्टॉक वैल्यू हुई है कम
इस साल एमेजॉन अपने स्टॉक पर भी खूब नुकसान उठा रहा है. कंपनी के शेयरों की कीमत में इस साल 48 फीसदी की गिरावट आई है. 9 नवंबर को इसमें 4.3 फीसदी की गिरावट आने के बाद यह 86.14 डॉलर पर आ गया था. हालांकि, 11 नवंबर को यह 4.31% की तेजी के साथ 100.79 पर बंद हुआ था. 1 महीने पहले इसके शेयर की कीमत 106 रुपये के आसपास थी. इस महीने की शुरुआत में ही कंपनी के मार्केट वैल्यू को झटका लगा था और यह 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े के नीचे आ गया था.
टेक कंपनियों के नहीं चल रहे अच्छे दिन
रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस की पांच टॉप टेक कंपनियां भरकर-भरकर घाटा उठा रही हैं. कुल मिलाकर इन कंपनियों को अबतक मार्केट वैल्यू में 4 ट्रिलियन डॉलर का नुकसान हो चुका है. इसके पीछे बढ़ता इंफ्लेशन और कई दूसरे मैक्रोइकोनॉमिक फैक्टर्स बताए जा रहे हैं.
कंपनी कॉस्ट कटिंग के तरीके ढूंढ रही है
TRENDING NOW
Tata Motors, Asia Paints में तिमाही नतीजों के बाद कहां बन रहा है कमाई का मौका! Anil Singhvi ने दिया टारगेट
इंट्राडे में हो सकती है बंपर कमाई! तुरंत खरीद लें ये 2 शेयर और इस स्टॉक को बेच दें, नोट कर लें टारगेट और SL
ऐसी रिपोर्ट्स आई हैं कि इतने घाटे के बीच एमेजॉन कॉस्ट कटिंग के विकल्पों पर विचार कर रहा है. ऐसी कुछ खबरें भी आई थीं कि ट्विटर और मेटा की तरह ये दिग्गज ऑनलाइन रीटेलर भी बड़े पैमाने पर छंटनी कर सकती है, लेकिन कंपनी की ओर से अभी तक इसपर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:47 PM IST