Amazon Layoffs: अमेजन में हो सकती है छंटनी, 18 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा
Amazon Layoffs: अमेजन अब पहले के मुकाबले ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 18,000 कर्मचारियों की नौकरी पर तलवार लटकी है.
Amazon Layoffs: अमेजन में हो सकती है छंटनी, 18 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा
Amazon Layoffs: अमेजन में हो सकती है छंटनी, 18 हजार लोगों की नौकरी पर खतरा
Amazon Layoffs: ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन आने वाले दिनों में बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है. एक अनुमान के मुताबिक कंपनी करीब 17,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की तैयारी कर रही है. कंपनी के सीईओ एंडी जेसी ने बुधवार को सार्वजनिक कर्मचारी नोट जारी कर इस बात का ऐलान किया. इससे पहले अमेजन से 10 हजार कर्मचारियों की छटनी का ऐलान किया गया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 18000 कर दिया गया है.
Amazon to layoff over 18,000 employees citing economic uncertainty
— ANI Digital (@ani_digital) January 5, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/U4r3YuTpR1#Amazon #layoff #employees #AndyJassy #Economy #Employment pic.twitter.com/eloVNAIjv8
अमेजन के सीईओ ने दी जानकारी
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने अपने स्टाफ को भेजे एक नोट में कहा है कि कारोबार पर हुए असर के बीच कंपनी की लागत घटाने के लिए छंटनी जरूरी हो गई है. जिन कर्मचारियों को निकाला जा रहा है, उन्हें 18 जनवरी से इसकी जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी. यह छंटनी कंपनी में काम करने वाले कुल कर्मचारियों की करीब 6 फीसदी रहेगी. फिलहाल अमेजन के कॉरपोरेट वर्कफोर्स में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी जुड़े हुए हैं.
सबसे बड़ी छंटनी
मौजूदा मंदी के दौर में अमेजन की 18,000 कर्मचारियों की छंटनी अबतक की सबसे बड़ी छंटनी होगी. सितंबर के अंत तक अमेजन के साथ 15 लाख से अधिक कर्मचारी जुड़े थे. पूरी दुनिया में अमेजन के पास लगभग 3,50,000 कॉर्पोरेट कर्मचारी हैं. बता दें कि अमेजन की ग्रोथ में पिछले कुछ समय में तेजी से गिरावट आई है. ऐसे में कंपनी अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालकर अपने खर्च को कम करने की कोशिश कर रही है.
छंटनी को लेकर दुनियाभर में हड़कंप
दुनियाभर की टेक कंपनियों में छंटनी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है. ट्विटर, मेटा, अमेजन तथा एचपी इंक से लगभग कुल 6 हजार लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है. वहीं पेप्सिको ने भी छंटनी करने को लेकर ऐलान किया है.
11:28 AM IST