Amazon के Small Business Days को मिला शानदार रिस्पॉन्स, 84,000 से ज्यादा छोटी मझोली कंपनियों की हुई बिक्री
Amazon Small Business Days: अमेजन इंडिया ने हाल ही में Small Business Days (एसबीडी) का आयोजन किया था, जिसे लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
अमेजन इंडिया के Small Business Days को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
अमेजन इंडिया के Small Business Days को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. (फाइल फोटो: जी न्यूज)
Amazon Small Business Days: अमेजन इंडिया ने हाल ही में Small Business Days (एसबीडी) का आयोजन किया था, जिसे लोगों का बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके तहत सिर्फ 3 तीन में 84 हजार से ज्यादा छोटी मझोली कंपनियों की बिक्री हुई. लघु व्यवसाय दिवस (एसबीडी) ने 84,000 से ज्यादा Small and Medium Businesses (एसएमबी) को कोरोना की दूसरी लहर के कारण हुए आर्थिक दिक्कतों से उबरने में मदद की. कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी.
गैर-मेट्रो शहरों के थे 68 फीसदी सेलर्स
तीन दिवसीय प्रोग्राम 2 से 4 जुलाई के बीच आयोजित किया गया था. खास बात ये है कि 84,000 में से 68 फीसदी सेलर्स गैर-मेट्रो शहरों जैसे कोडागु (कर्नाटक), धौलपुर (राजस्थान), एटा (उत्तर प्रदेश), गिरिडीह (झारखंड), ऊना (हिमाचल प्रदेश) और तिनसुकिया (असम) से थे. लगभग 7,500 विक्रेताओं ने अपनी उच्चतम वन डे सेल (Highest single day sale) की जो दिसंबर 2020 में आयोजित पिछले एसबीडी की तुलना में 2.8 गुना से ज्यादा की वृद्धि है. 1 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाले सेलर्स की संख्या पिछले एसबीडी की तुलना में 6 गुना बढ़ी है.
हजारों लोकल शॉप ने भाग लिया
इसमें हजारों लोकल शॉप ने भाग लिया और उनमें से 23 राज्यों के 125 शहरों से 1,700 को आयोजन के दौरान एक ऑर्डर मिला. अमेजॉन इंडिया के डायरेक्टर (MSME और सेलिंग पार्टनर एक्सपीरियंस) प्रणव भसीन ने एक बयान में कहा कि, जैसाकि भारत कोविड-19 दूसरी लहर के प्रभाव को ट्रैक पर वापस लाने की कोशिश कर रहा है, हम छोटे व्यवसायों, कारीगरों, बुनकरों, महिला उद्यमियों और छोटे स्थानीय ऑफलाइन दुकानों को आर्थिक व्यवधान से उबारने में मदद करने
के अपने प्रयासों को प्राथमिकता दे रहे हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1700 छोटी दुकानों को कम से कम 1 ऑर्डर
उन्होंने कहा कि इसके लिए हमने अमेजॉन स्मॉल बिजनेस डेज की मेजबानी की और अपने विक्रेताओं के लिए अधिक बिजनेस उत्पन्न करने और उन्हें मंदी से उबारने में मदद करने के लिए इवेंट को एक दिन से बढ़ाकर 3 दिन कर दिया. हम 84,000 से ज्यादा सेलर्स के रूप में इस आयोजन के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया से खुश हैं. हमें 1700 छोटी स्थानीय ऑफलाइन दुकानों सहित, आयोजन के दौरान कम से कम एक ऑर्डर मिला.
एसबीडी के दौरान, देशभर के 20,300 से ज्यादा पिन कोड के कस्टमर्स ने सेलर्स, निर्माताओं, स्टार्ट-अप और ब्रांडों, महिला उद्यमियों, कारीगरों और बुनकरों और लोकल शॉप द्वारा पेश किए गए अद्वितीय और अलग-अलग उत्पादों की खरीदारी की. सबसे ज्यादा बिकने वाले उत्पादों में फूड प्रोसेसर, ऑर्गेनिक शहद, लैपटॉप टेबल, वेटिंग स्केल, ब्लूटूथ ईयरफोन, योगा मैट, फेस मास्क, कटहल का आटा, प्याज आधारित हेयर-केयर उत्पाद शामिल हैं. अमेजन ने हाल ही में अपने वार्षिक प्राइम डे प्रोग्राम की घोषणा की है जो भारत में 26 और 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा. जिसमें 2 दिनों के बेस्ट प्राइम की पेशकश की जाएगी.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, यहां देखेंं Zee Business Live, अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.
08:04 PM IST