Amazon पर करते हैं shopping तो Type करें Clip Coupon और Amazon Warehouse, मिलेंगे दिल खुश करने वाले offers
आज हम आपको ऐसी Tricks बता रहें है जिससे आप 1000 का सामान 200 से 300 में मिल जाएगा. तो चलिए बताते हैं क्या है ये तरीका, जिससे आपके काफी पैसे बच जाएंगे और आप ज्यादा shopping कर पाएंगे.
Amazon पर करते हैं shopping तो Type करें Clip Coupon और Amazon Warehouse, मिलेंगे दिल खुश करने वाले offers
Amazon पर करते हैं shopping तो Type करें Clip Coupon और Amazon Warehouse, मिलेंगे दिल खुश करने वाले offers
Amazon Best Deals: अगर आप Online Shopping करते हैं और हमेशा इस इंतजार में रहते हैं कि आपको आसानी से बेस्ट Deals मिल जाए, तो ये आपके काम की खबर है. आज हम आपको ऐसी Tricks बता रहें है जिससे आप 1000 का सामान 200 से 300 में मिल जाएगा. तो चलिए बताते हैं क्या है ये तरीका, जिससे आपके काफी पैसे बच जाएंगे और आप ज्यादा shopping कर पाएंगे.
ऐसे पाएं Best Deals
इसके लिए आप Google पर जाकर amazon लिखना है फिर amazon के सर्च बार में आपको amazon & pct-off 90 लिखे. इतना लिखते ही
आपको amazon पर सभी discounted products की लिस्ट दिख जाएगी. आप अपने अनुसार वहां से बेस्ट डील्स सेलेक्ट कर सकते हैं. यहां आपको 50 से 90 परसेंट वाले डिस्काउंट वाले प्रोडक्ट दिख जाएंगे.
Clip Coupon से भी मिलेगा सस्ते में प्रोडक्ट
- इसके लिए आपको अपने फोन में amazon ऐप download करें.
- ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको amazon app ओपन करें.
- ऐप में आपको search bar का ऑप्शन दिखेगा.
- यहां जाकर आप clip coupon लिखें.
- आपको discounted price में सारे प्रोडक्ट दिख जाएंगे.
- आप अपनी जरूरत के हिसाब से best deals पा सकते हैं.
Clearance store और Amazon Warehouse
- आप clearance store और amazon warehouse से भी काफी सस्ते में shopping कर सकते हैं.
- इसके लिए आप amazon ऐप पर जाएं.
- वहां search bar पर जाकर clearance store और amazon warehouse लिखें.
- इसके बाद आपको वे प्रोडक्ट दिख जाएंगे जो amazon clear करना चाहता है. जिसका मतलब है कि कई बार ऐसा होता है कि कई कंपनी अपने प्रोडक्ट को सस्ते में बेच कर कंपनी का स्टॉक खत्म करना चाहते हैं.
keepa amazon tracker की भी ले सकते हैं मदद
इस application की मदद से आप देख सकते हैं कि किसी प्रोडक्ट का प्राइस सबसे कम कब रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Weekend पर ना करें शॉपिंग
अगर आप भी ऐसा सोचते हैं कि वीकेंड्स पर आप आराम से online shopping कर लेंगे तो ऐसा बिल्कुल न सोचें. वीकेंड पर ज्यादातर लोग shopping करते हैं. इसलिए ऐसे मौके पर ज्यादातर प्रोडक्ट्स आउट ऑफ स्टॉक हो जाते हैं. इसलिए उस दिन शॉपिंग करें जब रस ज्यादा न हो. इससे आपको डिस्काउंट के ज्यादा चांसेस बढ़ जाएंगे.
Credit card का करें इस्तेमाल
अगर आपके पास credit card है तो आप उसी कार्ड से शॉपिंग करें. इससे आपको ज्यादा ऑफर्स मिल जाएंगे. इसके साथ ही साथ आप एक्स्ट्रा बोनस भी जीत सकते हैं.
Coins और Points का करें इस्तेमाल
Shopping के वक्त Coins या Points मिलते हैं. इसका इस्तेमाल कर भी आप सस्ते में शॉपिंग कर सकते हैं.
03:35 PM IST