आपने भी खरीदा है Amara Raja Batteries का शेयर? कंपनी ने दी ये बड़ी जानकारी
अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड (Amara Raja Batteries Ltd) ने तेलंगाना के महबूबनगर जिले में लिथियम सेल (Lithium Cell) और बैटरी पैक (Battery Packs) बनाने के लिए राज्य की पहली गीगाफैक्टरी का शिलान्यास किया.
10 साल में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी कंपनी. (File Photo)
10 साल में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी कंपनी. (File Photo)
अमारा राजा बैटरीज लिमिटेड (Amara Raja Batteries Ltd) ने तेलंगाना के महबूबनगर जिले में लिथियम सेल (Lithium Cell) और बैटरी पैक (Battery Packs) बनाने के लिए राज्य की पहली गीगाफैक्टरी का शिलान्यास किया. इस फैक्टरी में लिथियम सेल की अधिकतम उत्पादन क्षमता 16 गीगावाट घंटा और बैटरी पैक की अधिकतम उत्पादन क्षमता 5 गीगावाट घंटा होगी.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस मौके पर तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव, अमारा राजा समूह (Amara Raja Group) के संस्थापक रामचंद्र एन गल्ला और कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक एआरबीएल जयदेव गल्ला उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Success Story: 60 दिन की ट्रेनिंग में मिला कमाल का बिजनेस आइडिया, एक साल में कमा लिया ₹10 लाख
10 साल में 9,500 करोड़ रुपये का निवेश
TRENDING NOW
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
बाजार की तेजी में और चमक सकते हैं ये शेयर; हफ्तेभर के लिए खरीदारी की सलाह, एक्सपर्ट ने तैयार की तगड़े शेयरों की लिस्ट
एआरबीएल ने इससे पहले कहा था कि कंपनी तेलंगाना में लिथियम आयन बैटरी (lithium-ion battery) बनाने के लिए एक नये संयंत्र की स्थापना और अनुसंधान तथा विकास के लिए 10 साल में 9,500 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करेगी.
4500 लोगों को मिलेगा रोजगार
कंपनी ने बताया कि इस संयंत्र से करीब 4,500 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है और इतनी ही संख्या में लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. जयदेव गल्ला ने कहा, भूमि पूजा हमारी यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और हमारा रणनीतिक कदम केवल गीगा कॉरिडोर स्थापित करने तक ही सीमित नहीं है बल्कि स्थानीय युवाओं को गैर-प्रवासी रोजगार प्रदान करना है. हम इस प्रयास में जबरदस्त समर्थन के लिए तेलंगाना सरकार के आभारी हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मधुमक्खी पालन से करें मोटी कमाई, सरकार Bee Box पर दे रही 75% तक सब्सिडी
उन्होंने कहा कि तेलंगाना स्थिरता को अपनाने में अग्रणी रहा है और राज्य के लिए अमारा राजा बैटरीज की पहली लिथियम सेल (Lithium Cell) और बैटरी पैक (Battery Pack) निर्माण सुविधा के ग्राउंड-ब्रेकिंग समारोह का जश्न मनाना गर्व का क्षण है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: खुशखबरी! गांव में फल-सब्जियों की पैंकिंग का शुरू करें बिजनेस, यहां मिल रहे ₹2 लाख
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- Business Idea: महज एग्री में इंटरमीडिएट के बाद सब्जी की नर्सरी से ₹15 लाख कमा रहे राशिद, जानिए कैसे
04:57 PM IST