फ्रांस की इस कंपनी को भारतीय रेलवे से मिला ₹1,285 करोड़ का ऑर्डर, वंदे भारत स्लीपर को सप्लाई करेगी कंपोनेंट्स
Indian Railways Order: फ्रेंच कंपनी Alstom को भारतीय रेलवे से 1285 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर 17 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट्स के लिए मिट्रैक ट्रैक्शन कॉम्पोनेंट्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की सप्लाई के लिए मिला है.
Indian Railways Order: फ्रेंच कंपनी Alstom को भारतीय रेलवे से 1285 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. कंपनी को ये ऑर्डर 17 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनसेट्स के लिए मिट्रैक ट्रैक्शन कॉम्पोनेंट्स और अन्य इलेक्ट्रिकल उपकरणों की सप्लाई के लिए मिला है. Alstom ने एक बयान में कहा कि इस कॉन्ट्रैक्ट में ट्रैक्शन और मुख्य विद्युत उपकरणों के प्रिवेंटिव और करेक्टिव रखरखाव के साथ-साथ विभिन्न रेलवे डिपो में पांच साल की अवधि के लिए वारंटी समाप्ति के बाद सहायता सेवाएं भी शामिल हैं.
वंदे भारत स्लीपर में लगाए जाएंगे डिवाइस
यह डिवाइस 24-कोच स्लीपर ट्रेनसेट्स में लगाए जाएंगे, जो वंदे भारत प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं. ये ट्रेनें अधिकतम 180 किमी/घंटा की गति और 160 किमी/घंटा की सेवा गति के साथ चलने के लिए डिज़ाइन की गई हैं. ये सिस्टम भारतीय रेलवे के इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई को आपूर्ति किए जाएंगे.
Alstom India के मैनेजिंग डायरेक्टर ओलिवियर लोइसन ने कहा, "अल्सटॉम के पास रेल इंडस्ट्री में सबसे व्यापक कंपोनेंट पोर्टफोलियो है, जो दुनिया भर में रेल समाधानों को प्रदान करने के दशकों के अनुभव पर आधारित है."
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
भारत में, अल्सटॉम के पास इंजीनियरिंग और घटकों के लिए औद्योगिक सुविधाएं हैं, जैसे सवली (बोगी), कोयंबटूर और मनेजा (बोगी और ट्रैक्शन उपकरण).
2027 में शुरू होगा प्रोडक्शन
बयान के अनुसार, अनुबंध का क्रियान्वयन मनेजा साइट पर किया जाएगा. प्रोटोटाइप की डिलीवरी अगस्त 2026 तक शुरू होने की उम्मीद है, जिसके बाद 2027 में सीरियल प्रोडक्शन शुरू होगा.
06:05 PM IST