JIO से मुकाबले के लिए एयरटेल ने दिग्गजों से मिलाया हाथ, जोरदार होगा मुकाबला
भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो से मिल रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए डिजिटल दुनिया के दिग्गजों के साथ हाथ मिलाया है. इन दिग्गज कंपनियों में फ्लिपकार्ट, मेकमायट्रिप और नेटफ्लिक्स शामिल हैं.
भारत की प्रमुख दूरसंचार कंपनी एयरटेल ने रिलायंस जियो से मिल रही चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए डिजिटल दुनिया के दिग्गजों के साथ हाथ मिलाया है. इन दिग्गज कंपनियों में फ्लिपकार्ट, मेकमायट्रिप और नेटफ्लिक्स शामिल हैं. पूरी कवायद का मकसद है कि मोबाइल नेटवर्क को एक डिजिटल प्लेटफार्म में बदलकर ग्राहकों को उनकी पसंद की सेवाएं दी जाएं. इससे ग्राहक एयरटेल के प्लेटफार्म पर अधिक समय बिताएंगे और समय के साथ कमाई में बढ़ोतरी होगी.
इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में भारती एयरटेल के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर वानी वेंकटेश ने बताया, 'हमने इसके लिए टी मोबाइल और टेलस्ट्रा सहित दुनिया भर में टेलीकॉम कंपनियों का अध्ययन किया.'
भारत में कंपिटीशन बढ़ने के साथ ही वायस और डेटा की कीमत बहुत घटी है और इस कारण मोबाइल ऑपरेटर कई नई सेवाओं और उत्पादों की पेशकश कर रहे हैं. इनमें से ज्यादातर सेवाएं फिलहाल तो फ्री हैं, लेकिन बाद में इन पर शुल्क लगाया जा सकता है.
रिलायंस जियो की तरह एयरटेल के पास अपना कंटेंट और ई-कॉमर्स प्लेटफार्म नहीं है. इसलिए वो अब ऐसी कंपनियों और स्टार्टअप के साथ गठजोड़ करने पर फोकस कर रही है. फ्लिपकार्ट के साथ गठजोड़ के रूप में स्मार्टफोन खरीदने पर कैशबैक के रूप में रिचार्ज कूपन की पेशकश की जा रही है.