आदित्य बिड़ला कैपिटल, निप्पॉन लाइफ में मर्जर पर नहीं बनी बात, यहां फंस गया पेंच
सूत्रों के मुताबिक, आदित्य बिड़ला कैपिटल और निप्पॉल लाइफ में कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) के लाइफ इंश्योरेंस वेंचर में हिस्सेदारी घटाने पर सहमति नहीं बनी.
आदित्य बिड़ला कैपिटल (Aditya Birla Capital) और जापान की निप्पॉन लाइफ (Nippon Life) के बीच विलय के लिए बातचीत विफल रही. सूत्रों के मुताबिक, आदित्य बिड़ला कैपिटल और निप्पॉल लाइफ में कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल लिमिटेड (RCL) के लाइफ इंश्योरेंस वेंचर में हिस्सेदारी घटाने पर सहमति नहीं बनी.
निप्पॉन लाइफ (Nippon Life), जो रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (RNLIC) में 49% भागीदार है, रिलायंस निप्पॉन लाइफ (Reliance Nippon Life) और आदित्य बिड़ला कैपिटल की बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस (Birla Sun Life Insurance) के बीच विलय पर विचार कर रही थी. बता दें कि RNLIC कर्ज में डूबी रिलायंस कैपिटल की सब्सिडियरी कंपनी है जो इनसॉल्वेंसी रेजोल्यूशन प्रोसेस से गुजर रही है.
ये भी पढ़ें- BoB का ग्राहकों को तोहफा, Fixed Deposit पर ब्याज दर 1% तक बढ़ाई, अब होगा ज्यादा फायदा
क्या है नियम?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दोनों बीमा इकाइयों के वैल्युएशन के आधार पर निप्पॉन लाइफ को विलय के बाद बनने वाली नई इकाई में अपनी हिस्सेदारी को 49% से घटाकर करीब 15% पर लेकर आना होगा. IRDAI के दिशानिर्देशों के अनुसार, एक एंटिटी दो लाइफ या नॉन-लाइफ इंश्योरंस एंटिटीज को फ्लोट नहीं कर सकती है, नतीजतन, बिड़ला सन लाइफ (Birla Sun Life) के लिए रिलायंस निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ विलय करना अनिवार्य होगा, अगर इसके प्रोमोटर्स RCL की समाधान प्रक्रिया के दौरान सफल बोलीदाता के रूप में सामने आते हैं.
बोली लगाने की अंतिम तारीख 28 नवंबर
RCL और उसकी सब्सिडियरी के लिए बिड जमा करने की अंतिम तारीख 28 नवंबर है. आरसीएल के बीमा समेत 8 कारोबार इस बोली प्रक्रिया का हिस्सा हैं. इसमें बोलीकर्ता कंपनी एवं उसकी सब्सिडियरी के लिए सम्मिलित बोली लगा सकते हैं या फिर वे सब्सिडियरी के लिए अलग-अलग बोली भी लगा सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार किसानों को दे रही 10 लाख रुपए, करना होगा ये काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:33 PM IST