Adidas Trademark: '3 धारियों की लड़ाई' में एडिडास की हुई हार, कोर्ट में इस कंपनी ने दिया झटका, पढ़ें पूरा मामला
Adidas लग्ज़री फैशन हाउस Thome Browne के खिलाफ 2021 से कोर्ट में केस लड़ रही थी. पूरा मामला कंपनी के ट्रेडमार्क तीन धारियों वाले डिजाइन का था. आरोप था कि लग्ज़री ब्रांड ने उसकी तीन धारियों वाले लोगो डिजाइन का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया था.
Adidas Trademark: स्पोर्ट्स और एथलेज़र वियर में टॉप की कंपनी Adidas को ट्रे़डमार्क की लड़ाई में हार मिली है. कंपनी लग्ज़री फैशन हाउस Thome Browne के खिलाफ 2021 से कोर्ट में केस लड़ रही थी. पूरा मामला कंपनी के ट्रेडमार्क तीन धारियों वाले डिजाइन (Adidas Three Striped Design Logo) का था. एडिडास का आरोप था कि लग्ज़री ब्रांड ने उसकी तीन धारियों वाले लोगो डिजाइन का इस्तेमाल बिना अनुमति के किया था. Adidas ने इस केस में 7.8 मिलियन डॉलर की भरपाई मांगी थी.
मैनहैटन फेडरल कोर्ट की ज्यूरी ने पाया कि Thome Browne का लोगो किसी भी तरह से एडिडास की इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की नकल नहीं करता है. Bloomberg Law की रिपोर्ट के मुताबिक, Thome Browne के अटॉर्नी रॉबर्ट मालडोनाडो ने कहा कि "Adidas स्ट्राइप्स (धारियों) का मालिक नहीं है. और कंपनी इस बात से नाराज है कि एडिडास का मानना है कि हमने उनके ब्रांड के नाम पर बिजनेस करने की कोशिश की है."
Adidas के लोगो डिजाइन में 3 मोटी धारियां हैं, जो त्रिकोण के आकार में छोटी से बड़ी रखी दिखाई देती हैं. वहीं, Thom Browne का लोगो चार धारियों वाला है जो एक दूसरे के समानांतर लेटी हुई दिखाई देती हैं. पहले कंपनी के लोगो में तीन धारियां होती थीं, लेकिन कंपनी ने बाद में इसे बदल लिया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें: Reliance Capital: अनिल अंबानी की कंपनी को खरीदने के लिए लगेगी दूसरे दौर की बोली, लेंडर्स ने दी मंजूरी
Adidas Vs Thom Borwne: क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2005 में लग्ज़री ब्रांड Thom Browne ने तीन स्ट्राइप वाला डिजाइन बेचना शुरू किया, इसे "Three Bar Signature" नाम दिया गया. इसके लगभग दो सालों बाद एडिडास ने कंपनी से संपर्क किया, जिसके बाद उसने ये लोगो यूज़ करना बंद कर दिया. इसके बाद 2008-09 के आसपास कंपनी चार धारियों वाला लुक लेकर आई. एडिडास का कहना है कि उसे ट्रेडमार्क उल्लंघन का तब पता चला जब Thom Browne ने 2018 में अपने "Grosgrain Signature” लुक का ट्रेडमार्क कराने के लिए अप्लाई किया. कंपनी का दावा था कि Thom Browne के एक्टिववेयर पर धारी वाली डिजाइन से ग्राहक कंफ्यूज हो जाएंगे और उसे नुकसान होगा. कंपनी ने 2021 में इसे लेकर केस किया, जिसे वो कोर्ट में हार गई है.
बता दें कि Adidas अपना तीन धारियों वाला पॉपुलर लोगो डिजाइन 1949 से इस्तेमाल करते आ रही है. Thom Browne अकेली ऐसी कंपनी नहीं, जिसपर एडिडास ने केस किया हो, वो ट्रेडमार्क इन्फ्रिंजमेंट को लेकर Polo Ralph Lauren, Abercrombie & Fitch और Forever 21 पर केस कर चुकी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:38 PM IST