Adani Group-Wikipedia: अदानी पर अब विकीपीडिया का बड़ा आरोप- "पेड यूजरों और कंपनी के कर्मचारियों से लिखवाई गईं झूठी बातें"
Adani Group Wikipedia Allegations: विकिपीडिया ने Adani Group पर आरोप लगाया है कि एक दशक से अधिक समय से ‘Sock Puppets’ ने दिग्गज कारोबारी गौतम अदानी, उनके परिवार और कारोबार के बारे में अतिशयोक्ति भरी और झूठी बातें लिखी हैं.
Adani Group Wikipedia Allegations: अदानी ग्रुप की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रहीं. लगभग एक महीने पहले अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research की ओर से एक विस्फोटक रिपोर्ट आने के बाद से ही ग्रुप एक के बाद एक झटके सह रहा है. अब ओपन इंटरनेट आधारित प्लेटफॉर्म Wikipedia ने भी ग्रुप के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विकिपीडिया ने आरोप लगाया है कि एक दशक से अधिक समय से ‘Sock Puppets’ ने दिग्गज कारोबारी गौतम अदानी, उनके परिवार और कारोबार के बारे में अतिशयोक्ति भरी और झूठी बातें लिखी हैं. ‘Sock Puppets’ इंटरनेट पर एक्टिव ऐसे फर्जी खातों को कहते हैं, जो ब्लॉग, फोरम, विकिपीडिया और फेसबुक और ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग मंच का इस्तेमाल कर किसी व्यक्ति या मुद्दे के पक्ष में जनमत तैयार करते हैं. विकिपीडिया ने कहा कि इन ‘सॉक पपेट्स’ में कुछ कंपनी के कर्मचारी भी हैं और इन्होंने गलत जानकारियों से भरा कंटेंट डाला और इन्फॉर्मेशन विकिपीडिया की चेतावनियों को हटाने का काम किया.
ये भी पढ़ें: Adani Group पर एक और संकट, नहीं कर पाया DB Power का अधिग्रहण-जानिए कहां फंसा मामला
Wikipedia ने जारी की है रिपोर्ट
विकिपीडिया ने 20 फरवरी की ‘भ्रामक सूचना रिपोर्ट’ में इस बात का जिक्र किया है. ‘‘क्या उन्होंने (अदानी) और उनके कर्मचारियों ने विकिपीडिया आर्टिकल से संबंधित भेदभावपूर्ण पीआर वर्जन के जरिये विकिपीडिया के पाठकों को धोखा देने की कोशिश की?’’ इस सवाल के जवाब में रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘उन्होंने बिल्कुल ऐसा किया.’’ रिपोर्ट के मुताबिक, 40 से अधिक ‘सॉक पपेट्स’ या अघोषित रूप से भुगतान पाने वाले संपादकों ने अदानी परिवार और पारिवारिक व्यवसायों पर नौ लेख लिखे या संशोधित किए. इनमें से कई ने कई लेखों को संपादित किया और गैर-तटस्थ सामग्री को जोड़ा. विकिपीडिया ने कहा कि इन ‘सॉक पपेट्स’ को बाद में प्रतिबंधित या ब्लॉक कर दिया गया.
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
ये भी पढ़ें: Gautam Adani: एक नहीं दो नहीं पूरे पांच... Adani Group को लगे झटके पर झटके, अपने ही 5 फैसले बदलने पर हुए मजबूर
अदानी को बड़ा नुकसान, अमीरों की लिस्ट में 25वें पायदान पर खिसके
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद से गौतम अदानी की कुल संपत्ति आधार में एक महीने से भी कम समय में 70 अरब डॉलर की कमी हुई है और वह दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति से फिसलकर 25वें स्थान पर आ गए हैं. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट में आरोप लगाए गए थे कि ग्रुप खातों में हेराफेरी, शेयर की कीमतों को बढ़ाने और धन शोधन जैसे मामलों में लिप्त रहा है. अदानी समूह ने इन आरोपों से इनकार किया है और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.
(भाषा से इनपुट)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:10 PM IST