Adani Group को लगा एक और झटका, अब इस कंपनी के साथ कैंसिल हुई डील-जानिए किसे होगा फायदा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट तो जारी है ही साथ में कारोबार पर भी निगेटिव असर पड़ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी का ओरियंट सीमेंट के साथ डील रद्द हो गई है.
Adani Group News: शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सपाट के शुरुआत के बाजार फिलहाल सपाट है, लेकिन खबरों के दम पर चुनिंदा स्टॉक्स में एक्शन देखने को मिल रहा है. इसमें अदानी ग्रुप के शेयर भी शामिल हैं. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद ग्रुप कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट तो जारी है ही साथ में कारोबार पर भी निगेटिव असर पड़ रहा है. ताजा जानकारी के मुताबिक कंपनी का ओरियंट सीमेंट के साथ डील रद्द हो गई है. साथ ही कंपनी का कोल टू PVC प्लांट भी अटक गया है.
अदानी ग्रुप को एक और झटका?
Orient Cement
- APML से साथ किया गया नॉन-बिडिंग MoU अब रद्द
- कुछ कानूनी इश्यू की वजह से APML को जमीन नहीं मिली थी, MoU की टाइम लाइन भी खत्म हुई
- APML ने कंपनी से अनुरोध किया था कि वो वेंचर को आगे नहीं बढ़ाना चाहते
- कंपनी ने APML के साथ सितंबर, 2021 में नॉन-बाइंडिंग MoU किया था
- महाराष्ट्र के Tiroda में सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट स्थापित करने के लिए नॉन-बाइंडिंग MoU किया था
#AdaniGroup के हाथ से निकली एक और डील
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 23, 2023
ओरिएंट Cement के साथ रद्द किया सौदा
अदानी का कोल टू PVC प्लांट भी अटका
अदानी को झटका, किसको फायदा?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान नाहर से #AdaniEnterprise | @AnilSinghvi_ | @ArmanNahar
📺Zee Business LIVE - https://t.co/FvonXIfsh0 pic.twitter.com/PaoP9Dq3Wt
TRENDING NOW
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
बाजार बंद होने के बाद बैटरी बनाने कंपनी वाली का आया रिजल्ट, 530% डिविडेंड का ऐलान, Q2 में 6.3% बढ़ा मुनाफा
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
अदानी ग्रुप का कोल टू PVC प्लांट भी अटका
- अडानी एंटरप्राइजेज अपने कोयला से PVC प्लांट के निर्माण की समीक्षा करेगी
- प्लांट के लिए $4 bn (करीब 32000 करोड़ रुपए) का निवेश करने वाली थी
- कंपनी का सालाना 2 मिलियन टन का कोयला से PVC प्लांट लगाने वाली थी
- प्रोजेक्ट PVC रेसिन, C -PVC और Emulsion PVC बनाने वाला था
- ये कंपनी का एक नया प्रोजेक्ट था और इस समय कंपनी कोई नए प्रोजेक्ट पर कमिटमेंट नहीं करेगी
- कंपनी का का कहना की कोई नया कमिटमेंट नहीं करेगी, जबतक कि उतार-चढ़ाव खत्म नहीं हो जाता
किसे होगा फायदा ?
Chemplast Sanmar
- कंपनी स्पेशलिटी पेस्ट PVC की नंबर 1 उत्पादक
- कंपनी की मौजूदा क्षमता 66 KTPA की है और FY24 तक 41 KTPA और कैपेसिटी बढ़ाएगी
DCW Ltd
- कंपनी C-PVC की एक मात्र उत्पादक भारत में
- कंपनी की मौजूदा क्षमता 10,800 MTPA है, जिसे H2FY24 तक कैपेसिटी दोगुनी करेगी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:03 PM IST