CNG Price Hike: Adani Gas ने बढ़ाए सीएनजी के भाव, आज से 2 रुपए महंगी होगी गैस, जानिए नई कीमत
CNG Price Hike: अदानी गैस लिमिटेड (Adani Gas Ltd) ने सीएनजी गैस की कीमत में 2 रुपए का इजाफा किया है. ये इजाफा तत्काल प्रभाव से करने का फैसला लिया गया है.
CNG Price Hike: अगर आप सीएनजी गैस का इस्तेमाल करते हैं या आपकी गाड़ी सीएनजी गैस से चलती है, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल अदानी गैस लिमिटेड (Adani Gas Ltd) ने सीएनजी गैस की कीमत में 2 रुपए का इजाफा किया है. ये इजाफा तत्काल प्रभाव से करने का फैसला लिया गया है. अदानी गैस लिमिटेड ने तत्काल प्रभाव से सीएनजी गैस के दाम में इजाफा किया है. 2 रुपए कीमत बढ़ाकर अब सीएनजी की नई कीमत 73.09 रुपए प्रति किलो हो जाएगी. इससे पहले इसकी कीमत 71.09 रुपए प्रति किलो थी. बता दें कि अदानी गैस लिमिटेड ने ही सीएनजी गैस में इजाफा किया है.
अदानी गैस ने बढ़ाए दाम
अगर आप अदानी गैस लिमिटेड से सीएनजी गैस लेते हैं तो इसके लिए आपके 2 रुपए प्रति किलो ज्यादा देने होंगे. बता दें कि सिर्फ अदानी गैस लिमिटेड ने ही सीएनजी गैस के दाम बढ़ाए हैं और ये दाम तत्काल प्रभाव से लागू होने वाले हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
MGL ने भी बढ़ाए थे दाम
बता दें कि इससे पहले नए साल पर महानगर गैस लिमिटेड ने मुंबईकरों के लिए सीएनजी और पीएनजी (CNG-PNG) के दाम बढ़ा दिए थे. ये दाम 8 जनवरी को बढ़ाए गए थे. महानगर गैस लिमिटेड की ओर से गैस के दाम में बढ़ोतरी करने के लिए CNG की कीमत 63.40 रुपए से बढ़कर 66 रुपए प्रति किलो हो गई थी, जबकि PNG की कीमत 38 रुपए प्रति एससीएम से बढ़कर 39.50 रुपए प्रति एससीएम कर दी थी.