ये होटल समूह अगले पांच सालों में शुरू करेगा 20 नए हाेटल, मिलेंगी ढेरों नौकरियां
होटल चलाने वाली कंपनी एक्कॉर होटल्स की अगले तीन से पांच साल में देश में 20 नये होटल शुरू करने की योजना है. कंपनी अभी देश में नौ ब्रांड के तहत 51 होटल चलाती है जिनमें करीब 9,500 कमरे हैं.
होटल चलाने वाली कंपनी एक्कॉर होटल्स की अगले तीन से पांच साल में देश में 20 नये होटल शुरू करने की योजना है. कंपनी के इस निर्णय से युवाओं को बड़ी संख्या में रोजगार मिलने की भी संभावना है. कंपनी अभी देश में नौ ब्रांड के तहत 51 होटल चलाती है जिनमें करीब 9,500 कमरे हैं.
20 नए होटल शुरू कर रही कंपनी
कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) जीन-मिश्शेल सैस्से ने कहा, ‘‘हम देश में 20 नये होटल शुरू कर रहे हैं जिनका परिचालन अगले तीन से पांच साल में शुरू हो जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि ये होटल मुंबई, बेंगलुरू, उदयपुर, गोवा, जयपुर और शिलांग जैसे शहरों में शुरू किये जाएंगे.
मध्यम व निम्न श्रेणी में विकास की बना रहे रणनीति
उन्होंने कहा कि कंपनी मध्यम और निम्न श्रेणी में विकास की रणनीति बना रही है. इसके तहत नये होटल नोवोटेल और आइबिस ब्रांड के होंगे. कंपनी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए भी कई तरह के कदम उठा रही है. वहीं मार्केटिंग के लिए भी कदम उठाए गए हैं.