इंडस्ट्रियल इक्विपमेंट और प्रॉडक्ट बनाने वाली कंपनी 3M India ने मंगलवार को बाजार बंद से होने से पहले दमदार नतीजे पेश किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने भारी भरकम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके बाद स्टॉक में जबरदस्त एक्शन दिखा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

3M India का चौथी तिमाही में कंसो मुनाफा सालाना आधार पर 136 से बढ़कर 173 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, कंसो आय सालाना आधार पर 1046 करोड़ से बढ़कर 1095 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी का मार्जिन साढ़े 18 पर्सेंट से बढ़कर साढ़े 19 पर्सेंट हो गया है. 11% EBITDA और रेवेन्यू 19% बढ़ा है.

बंपर डिविडेंड देगी कंपनी (3M India Dividend)

कंपनी ने 160 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान तो किया ही है. साथ ही 525 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड भी दिया है. .यानी कि निवेशकों को कुल 685 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड मिलेगा. ये कुल 6,850% का डिविडेंड हुआ. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने 10 रुपये प्रति इक्विटी के फेस वैल्यू के साथ 160 रुपये का फाइनल डिविडेंड और 525 रुपये का स्पेशल डिविडेंड देने का ऐलान किया है.

उछला 3M India Stock

नतीजों के बाद स्टॉक में जोरदार एक्शन दिख रहा है. स्टॉक नतीजे आने के बाद करीब 11 पर्सेंट तक उछल गया और 34,300 के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया. मार्केट बंद होने से पहले स्टॉक 3 बजे के आसपास 33,300 के आसपास ट्रेड कर रहा था.