दिग्गज ऑटो कंपनी को हुआ बंपर मुनाफा, 31% बढ़ा नेट प्रॉफिट, निवेशकों को देगी मोटा डिविडेंड
M&M Q4 Results: कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 2,038 करोड़ पर आया है. कंपनी को कामकाजी मुनाफा 3240 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि अनुमान 2943 करोड़ रुपये का था.
M&M Q4 Results: दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी Mahindra & Mahindra ने गुरुवार को जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. M&M ने दमदार नतीजे दिए हैं. लगभग हर पैमाने पर कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 31 पर्सेंट से ज्यादा बढ़कर 2,040 करोड़ पर आया है. अनुमान 1850 करोड़ रुपये पर था. कंपनी की आय 25,109 करोड़ रही है, यहां 23,995 करोड़ रुपये का अनुमान जताया गया था.
कितना हुआ कंपनी को मुनाफा?
कंपनी को कामकाजी मुनाफा 2797 करोड़ से बढ़कर 3240 करोड़ रुपये हुआ है, जबकि अनुमान 2943 करोड़ रुपये का था. कंपनी की आय 22,571 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,109 करोड़ रुपये (YoY) हो गई है. कंपनी ने इसके साथ 21 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का भी ऐलान किया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी का मार्जिन 12.4% से बढ़कर 12.9% (YoY) पर आया है. ऑटोमेटिव रेवेन्यू 20% बढ़ा है और YoY 19,910 करोड़ रुपये हुआ है. लेकिन कंपनी का फार्म इक्विपमेंट रेवेन्यू 13% घटा है और YoY 5,230 करोड़ रुपये पर आया है.
02:46 PM IST