PSU Banks Q3 Results: शेयर बाजार में बजट से पहले मजबूत एक्शन है. बाजार में करेक्शन देखने को मिल रहा. हालांकि, नतीजों वाले शेयर फोकस में हैं. खासकर सरकारी कंपनियों के शेयर रडार पर हैं. इस कड़ी में 3 सरकारी बैंकों ने बुधवार को नतीजे जारी किए, जिसमें Canara Bank, IOB और Indian Bank शामिल हैं. दिसंबर तिमाही के नतीजों के बाद शेयरों में तेजी दर्ज की जा रही है. 

Indian Bank Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंडियन बैंक ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए. सालाना आधार पर बैंक का मुनाफा 1396 करोड़ रुपए से बढ़कर 2119 करोड़ रुपए हो गया है. ब्याज से कमाई भी बढ़ी है, जोकि Q3 में 5814 करोड़ रुपए रही. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में NII 5499 करोड़ रुपए रही थी. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.97% से घटकर 4.47% पर आ गया. इसी तरह नेट NPA 0.60% से घटकर 0.53% पर आ गया. इस दौरान प्रोविजन घटकर 1349 करोड़ रुपए रहा. 

IOB Q3 Results

इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी बुधवार को तिमाही नतीजे जारी किए. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक मुनाफा 30% बढ़कर 723 करोड़ रुपए रहा. सालभर पहले की समान तिमाही में मुनाफा 555 करोड़ रुपए रहा. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.74% से घटकर 3.9% रहा. दिसंबर तिमाही में NII 2271 करोड़ रुपए से बढ़कर 2397 करोड़ रुपए रहा. प्रोविजन भी 980 करोड़ रुपए से घटकर 701 करोड़ रुपए रहा.

Canara Bank Q3 Results

एक्सचेंज फाइलिंग में कैनरा बैंक ने बताया कि मुनाफा सालाना आधार पर 2882 करोड़ से बढ़कर 3656  करोड़ रुपए हो गया है. NII भी 9417 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछले साल की समान तिमाही में 8600 करोड़ रुपए था. बैंक का प्रोविजन तिमाही आधार पर 2200 करोड़ रुपए से घटकर 2107 करोड़ रुपए हो गया है. तिमाही आधार पर ग्रॉस NPA 4.76% से घटकर 4.39% पर आ गया है.