Box Office: 2.0 ने रचा नया कीर्तिमान, 7 दिन की कमाई हुई 500 करोड़ के पार
रिलीज के एक हफ्ते बाद भी रजनीकांत और अक्षय का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. अब यह फिल्म बॉलीवुड का नया आयाम लिखने की तैयारी कर रही है.
दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत और बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की 2.0 ने बॉक्स ऑफिस पर नया कीर्तिमान स्थापति कर दिया है. महज 7 दिनों में फिल्म ने धुआंधार कमाई करते हुए 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर दिया है. यह फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन है. रिलीज के एक हफ्ते बाद भी रजनीकांत और अक्षय का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म ने रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग और फिल्म रिलीज होते ही कई पुराने कीर्तिमानों को ध्वस्त किया. अब यह फिल्म बॉलीवुड का नया आयाम लिखने की तैयारी कर रही है.
'बाहुबली' हुआ पीछे
फिल्म के सभी वर्जन ने अब तक 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. बुधवार तक फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 488 करोड़ रुपए था. वहीं, 500 करोड़ का आंकड़ा पार करते ही 2.0 ने बाहुबली की कुल कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 2.0 ने 7वें दिन 9.50 करोड़ रुपए का कारोबार किया. फिल्म की भारत में कुल कमाई 132 करोड़ रुपए पहुंच गई है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश के अनुसार यह फिल्म अब तक की सबसे बड़ी डब फिल्म बन गई है. वहीं, रजनीकांत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का खिताब भी अब 2.0 ने अपने नाम दर्ज कर लिया है.
अक्षय कुमार की सबसे बड़ी फिल्म
यह फिल्म बॉलीवुड के लिए तो इतने रिकॉड्स बनाकर खास हो ही गई है. लेकिन फिल्म के पक्षीराजन यानी अक्षय के लिए फिल्म बेहद स्पेशल हो चुकी है. यह फिल्म अक्षय कुमार की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है. वहीं, 100 करोड़ पार करने वाली 10वीं फिल्म भी है.
करण जौहर भी बेहद खुश
इस मौके पर फिल्म के हिंदी वर्जन के पार्टनर धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर भी इस फिल्म की सक्सेस का जश्न मना रहे हैं. करण ने ट्वीट करके एक नया पोस्टर डाला है जिसमें 500 करोड़ का आंकड़ा दिया गया है. यहां करण ने लिखा है कि वह फिल्म का हिस्सा होने पर गर्व मेहसूस कर रहे हैं.
वीकएंड पर दो फिल्मों में होगी टक्कर
अब गुरुवार के बाद 2.0 की कमाई में गिरावट आएगी या फिर ऐसे ही लोगों पर उसका जादू चलता रहेगा. दरअसल, शुक्रवार को केदारनाथ रिलीज हो रही है. इस फिल्म की स्टोरी रियलिस्टक है. फिल्म 2013 में केदारनाथ में आई त्रासदी पर आधारित है. ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच अच्छी टक्कर होने की संभावना है. क्रिटिक्स का मानना है कि दोनों फिल्म की अपनी अलग ऑडियंस है. ऐसे में दोनों की कमाई में अंतर मिलेगा. लेकिन, 2.0 वर्ल्ड वाइड अच्छा कलेक्शन कर रही है. इसके लिए उसके इस वीकएंड भी बने रहने की संभावना है.